UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग हुई. वोटिंग खत्म होने के साथ ही सभी पार्टियां दूसरे चरण के प्रचार प्रसार में लग गई है. इसी क्रम में आज कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वर्चुअल रैली कर लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.


उन्होंने कहा कि यूपी में जहां जहां मैं जा रही हूं बस यही देख रही हूं कि यहां बेरोजगारी दर काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि 'पीएम अपने लिए 16 हजार करोड़ में जहाज खरीद रहे हैं लेकिन उन्हें किसानों की चिंता नहीं है. राज्य में गन्ना किसानों का 14 हजार करोड़ बकाया है, पीएम चाहते तो उसे पूरा कर सकते थे लेकिन नहीं कर रहें. प्रियंका ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने मित्रों को अमीर बनाते जा रहे हैं जबकि किसानों को खाद की लाइन में लगकर जान देनी पड़ी. '


उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर नेता आपके बीच आते हैं तो आपके मुद्दों की बातें क्यों नहीं होतीं? वह किसानों के फसल के दाम में क्या बढ़त या गमी आएगी इसकी बात क्यों नहीं करते हैं? यहां महंगाई, बेरोजगारी की बात क्यों नहीं होती? एक बोरा खाद के इंतजार में लाइन में लगकर किसान की मौत हो जाती है, इस बारे में बातें क्यों नहीं होती? '


कई लोंगों का रोजगार देश बंदी के कारण छूट गया


उन्होंने कहा कि देश के कई लोंगों का रोजगार नोटबंदी और देश बंदी के कारण छूट गया. उन्होंने कहा कि पीएम ने मिडिल क्लास और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है. पीएम बधाई दे रहे हैं कि यूपी की जनता लखपति बन गई है. मैं जहां जाती हूं लोग कहते हैं कि रोजी-रोटी कमानी मुश्किल है.'


इसके अलावा प्रियंका ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर बात करते हुए कहा कि यूपी के नेता ज्यादातर धर्म और जात की बात करते हैं लेकिन उन्हं पता होना चाहिए कि इससे जनता का पेट नहीं भरेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी बच्चों को शिक्षा से दूर रख रही है क्योंकि वो नहीं चाहते ये बच्चे बड़े होकर अपने हक के लिए लड़े. वो चाहते हैं कि ये बेरोजगार रहें ताकि बीजेपी उनके उनके गुस्से का इस्तेमाल कर अन्य मुद्दों पर लड़ाती रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने तीन घोषणा पत्र लाई है जिसमें प्रदेश की सारी समस्याओं का समाधान है. ​हमने किसानों, युवाओं, महिलाओं और पूरे प्रदेश के लिए खाका तैयार किया है. किसानों के लिए हमने तय किया है कि सरकार बनते ही सारा कर्ज माफ किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: आजम खान को लेकर CM योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कब्रिस्तान पर कही ये बात


UP Election 2022: आजम खान को लेकर CM योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कब्रिस्तान पर कही ये बात