Assembly Elections 2022: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के साथ बातचीत की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत एक समय पर कांग्रेस (Congress) की सदस्यता ग्रहण करने ही वाले थे लेकिन फिर दोनों के बीच बात नहीं बन पाई और उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ग्रहण की थी.
उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी और प्रशांत के बीच कई विभिन्न मुद्दों में सहमति नहीं बन पाने के कारण कई दौर की बातचीत होने के बावजूद उनके साथ बात नहीं बन पाई. कांग्रेस महासचिव ने एक निजी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि यह कई कारणों से काम नहीं कर सका. कुछ उनकी ओर से और कुछ हमारी ओर से. मैं उसके विवरण में नहीं जाना चाहती पर हम कुछ मुद्दों पर सहमत नहीं हो पा रहे थे जिस वजह से बात नहीं बन पाई.
वहीं उन्होंने कांग्रेस में किसी बाहरी को नहीं लाये जाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यदि ऐसा होता तो हमारी उनसे कई बार बातचीत नहीं होती. यह सच नहीं है. गौरतलब है कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों से पहले प्रशांत किशोर की गांधी परिवार के तीन प्रमुख सदस्यों सोनिया, राहुल और प्रियंका से काफी लंबी बातचीत हुई थी.
इन मुलाकातों की तस्वीरें मीडिया में काफी वायरल हुईं थी और यह चर्चा हो रही थी कि प्रशांत किशोर अब कांग्रेस का हिस्सा बन सकते हैं. उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर ने एक मीडिया इंटरव्यु में यह कहा था कि 2024 के आम चुनावों में कांग्रेस एक बड़ी भूमिका में रहेगी लेकिन उसके वर्तमान नेतृत्व के चलते ऐसा संभव होता नहीं दिखता है.