प्रियंका आज लेंगी सांसद पद की शपथ, सदन में पहली बार एक साथ नजर आएंगे गांधी परिवार के तीन सदस्य
Congress leader Priyanka Gandhi: वायनाड उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रियंका गांधी आज (28 नवंबर) सांसद के रूप में शपथ लेंगी. उपचुनाव में उन्होंने सीपीआई के उम्मीदवार सत्यम मोकेरी को हराया था.
Congress leader Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हाल में ही केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की है. इसी के साथ वो गुरुवार को अपने भाई राहुल और मां सोनिया गांधी के साथ संसद में पहुंचेंगी. वो लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी. अपने पहले चुनाव में प्रियंका गांधी चार लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की है. उनकी जीत का अंतर वायनाड से उनके भाई की लोकसभा चुनाव में जीत के अंतर से काफी ज्यादा है.
इसी के साथ प्रियंका गांधी अब उन सांसदों की सूची का हिस्सा बन जाएंगी, जिनके परिवार का कम से कम एक सदस्य किसी भी सदन का हिस्सा है. सोनिया गांधी ने 2024 में लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया था. इसके बाद वो राज्यसभा के लिए चुनी गईं थी. वहीं, अब लोकसभा में राहुल और प्रियंका गांधी नजर आएंगे.
अखिलेश यादव के परिवार के 4 सदस्य हैं सदन का हिस्सा
ऐसा नहीं है कि गांधी परिवार के ही एक से अधिक सदस्य संसद में हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के परिवार के भी कई सदस्य संसद में हैं. अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी लोकसभा सदस्य हैं. इसके अलावा उनके चचेरे भाई अक्षय यादव और धर्मेंद्र यादव भी लोकसभा सदस्य हैं.
पप्पू यादव और उनकी पत्नी
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पप्पू यादव ने 23,000 से ज़्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. उनकी पत्नी रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की मौजूदा सांसद हैं. इसके अलावा शरद पवार मौजूदा राज्यसभा सदस्य हैं. वहीं, उनकी बेटी सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं.
विधानसभा सदस्य हैं इन नेताओं के परिवार के सदस्य
संसद ही नहीं विधानसभाओं में भी राजनीतिक परिवारों के कई सदस्य हैं. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के साथ विधानसभा की सदस्य हैं.हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू और उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर दोनों ही विधायक हैं.
वहीं, झारखंड में हाल में ही खत्म हुए विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बहुमत हासिल किया है. इन चुनावों में हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने जीत हासिल की है.