एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुरादाबाद: साम्प्रदायिक माहौल खराब करने के जुर्म में प्रियांशु जोशी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रियांशु जोशी ने एक मीटिंग के दौरान एक समुदाय विशेष के खिलाफ बयान देते हुए कमलेश तिवारी की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी.
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करने के आरोप में एक हिंदूवादी नेता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नेता का नाम प्रियांशु जोशी है जो खुद को हिन्दू समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बता रहा है. साथ ही कमलेश तिवारी को अपना गुरू मानता है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रियांशु जोशी ने एक मीटिंग के दौरान एक समुदाय विशेष के खिलाफ बयान देते हुए कमलेश तिवारी की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मझोला थाना इलाके की पुलिस का कहना है कि ऐसे बयानों से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं और सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है. अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद से पुलिस सतर्क है और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस को उम्मीद है पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
झारखंड
Advertisement