मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करने के आरोप में एक हिंदूवादी नेता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नेता का नाम प्रियांशु जोशी है जो खुद को हिन्दू समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बता रहा है. साथ ही कमलेश तिवारी को अपना गुरू मानता है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रियांशु जोशी ने एक मीटिंग के दौरान एक समुदाय विशेष के खिलाफ बयान देते हुए कमलेश तिवारी की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
मझोला थाना इलाके की पुलिस का कहना है कि ऐसे बयानों से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं और सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है. अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद से पुलिस सतर्क है और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस को उम्मीद है पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.