लंदन: राहुल गांधी के कार्यक्रम में प्रदर्शन, लगे 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे
ये घटना राहुल गांधी के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले हुई और उनके वहां आने से पहले स्कॉटलैंड यार्ड ने तीन खालिस्तानी समर्थकों को सभा से बाहर निकाल दिया.
नई दिल्लीः ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आखिरी सभा में खालिस्तान समर्थकों ने 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए. हालांकि ये घटना राहुल गांधी के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले हुई और उनके वहां आने से पहले स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने तीन खालिस्तानी समर्थकों को सभा से बाहर निकाल दिया.
शनिवार की शाम भारतीय मूल के लोगों के लिए पश्चिम लंदन के राइस्लिप में रखी गई इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की सभा में ये घटना हुई. बताया जा रहा है कि खालिस्तानी समर्थक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में दिए गए बयान को लेकर नाराज थे जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया.
खालिस्तान के तीन समर्थक राहुल गांधी की सभा में घुस गए और उन्होंने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जिसके जवाब में वहां मौजूद लोगों ने भी 'कांग्रेस जिंदाबाद' के नारे लगाए. इसके बाद वहां मौजूद स्कॉटलैंड यार्ड के पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाली और तीनों खालिस्तान समर्थकों को वहां से बाहर निकाल दिया. बताया जा रहा है कि इस सभा में सैंकड़ो लोग जमा थे.
क्या कहा था राहुल गांधी ने राहुल गांधी ने शुक्रवार को ब्रिटेन के सांसदों और स्थानीय नेताओं की सभा में 1984 के सिख विरोधी दंगों को ‘बेहद दुखद त्रासदी’ बताया था और कहा कि वह किसी के भी खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा में शामिल लोगों को सजा देने का ‘100 फीसदी’ समर्थन करते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षक द्वारा हत्या के बाद 1984 में हुए दंगों में करीब तीन हजार सिख मारे गए थे. उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. राहुल गांधी ने इस हिंसा के पीछे कांग्रेस के शामिल होने से असहमति जताई थी.
राहुल गांधी बोले- 1984 के सिख विरोधी दंगों में शामिल नहीं थी कांग्रेस, लेकिन त्रासदी बेहद दुखद लंदन: राहुल गांधी ने कहा- मैं अभी पीएम पद की रेस में नहीं, चुनाव बाद होगा फैसला