नई दिल्ली: भारत यात्रा से ठीक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया था कि अमेरिका और भारत के बीच कोई ट्रेड समझौता नहीं होगा और अब खालिस्तान समर्थक गुट एकएफजे यानी सिख फोर जस्टिस के एक प्रतिनिधिमंडल ने व्हाइट हाउस के अधिकारियों से मुलाकात की है.


हालांकि ट्रंप के दौरे को देखते हुए भारत सरकार ने अब तक इस मुलाकात पर कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन एबीपी न्यूज से सरकार के सूत्रों ने कहा है कि भारत को निश्चित तौर पर इससे निराशा हुई है. बेहतर होता है अगर अमेरिकी प्रशासन ऐसे मौके पर ये मुलाकात नहीं करता, क्योंकि इससे भारत विरोधी ताकतों के हौसलों को बल मिल सकता है.


बता दें सिख फोर जस्टिस यानि एसएफजे एक खालिस्तान समर्थक गुट है जो अमेरिका में भारत विरोधी कार्यक्रम को चलाता है. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान भी एसएफजे ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन आयोजित किए थे.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिन के भारत दौरे पर आने का कार्यक्रम है. 24 फरवरी की शाम करीब 7.30 बजे वो दिल्ली में होंगे. ट्रंप दिल्ली में होटल मौर्य शेरेटन में रुकेंगे. उनके के इस दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को कमर कस ली है. जिस समय डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में होंगे सुरक्षा के ऐसे कड़े इंतजाम किए जाएंगे कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा एजेंसियों की नजर होगी.


ये भी पढ़ें


भारत में दो दिन के दौरे में कब कहां होंगे, क्या-क्या करेंगे डोनल्ड ट्रंप और मेलानिया, पढ़ें पूरा शेड्यूल

नमस्ते ट्रंप: दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी मेलानिया ट्रंप, 'हैप्पीनेस क्लास' का लेंगी जायजा