IND vs AUS ODI World Cup: गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल वनडे विश्व कप मैच के दौरान मैदान में ऑस्ट्रेलियाई मूल का फिलिस्तीन समर्थक सुरक्षा घेरे को तोड़कर पूर्व कैप्टन विराट कोहली के पास जा पहुंचा था. उसको गुजरात पुलिस के जवानों ने काबू कर लिया था और अहमदाबाद के चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया था. आज सोमवार (20 नवंबर) को गांधीनगर सेशन कोर्ट के समक्ष उसको पेश किया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान यह शख्स फिलिस्तीन के समर्थन में खड़ा दिखा था जिसके मुंह पर लगा मास्क और झंडा भी उस देश का नजर आया था. शख्स ने फिलिस्तीन का समर्थन करने वाली टी शर्ट भी पहनी हुई थी. टी शर्ट पर 'स्टॉप बॉम्बिंग फिलिस्तीन' का स्लोगन भी लिखा दिखा.
'आरोपी प्रशंसक ने कहा था- मैं फिलिस्तीन का समर्थन करता हूं'
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम की सुरक्षा को चकमा देकर मैदान में घुसने वाले शख्स ने कहा था, "मेरा नाम जॉन है...मैं ऑस्ट्रेलिया से हूं. मैं विराट कोहली से मिलने के लिए (मैदान में) घुसा था. मैं फिलिस्तीन का समर्थन करता हूं."
हमास ने इजरायल पर दागे थे 5,000 रॉकेट
गौरतलब है कि गत 7 अक्टूबर को हमास ने गाजा से दक्षिण इजरायल पर 5,000 से ज्यादा रॉकेट दागकर अचानक हमला कर दिया था. इन हमलों में करीब 1,400 इजरायली मारे गए. हमास ने गाजा पट्टी में कई इजरायली सैनिकों और नागरिकों को भी बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल ने जवाबी हमले किए और हमास के हमले के अगले दिन युद्ध की घोषणा कर दी थी. इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर आक्रमण शुरू कर दिया था.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और भारत को 50 ओवर में 240 रन पर ढेर कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया था.
यह भी पढ़ें: मुंह पर मास्क, टी शर्ट के पीछे किस देश का झंडा लेकर विराट कोहली के कंधे से लटका फैन?