Allegation On WFI President: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए बनी निगरानी कमेटी में पूर्व पहलवान बबीता फोगाट भी शामिल हो गई हैं. बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धमकी, वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप खिलाड़ियों ने लगाए थे. केंद्र सरकार के युवा मामलों और खेल मंत्रालय ने निगरानी समिति (Oversight Committee) गठित की है, जो इन आरोपों की जांच कर रही है.
बबीता फोगाट को निगरानी कमेटी का 6वां सदस्य बना गया है. कमेटी की अध्यक्षता खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित और एथलीट कमीशन की चेयरपर्सन एमसी मैरी कॉम कर रही हैं. कमेटी के दूसरे सदस्यों में खेल रत्न से सम्मानित योगेश्वर दत्त (एग्जीक्यूटिव काउंसिल मेंबर, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन), ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित तृप्ति मुरगुंदे (मिशन ओलंपिक सेल की सदस्य, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (टीम) राधिका श्रीमन और टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के पूर्व सीईओ राजेश राजगोपालन शामिल हैं.
SAI ने दी थी जानकारी
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि "भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष, अन्य अधिकारियों और कोचों द्वारा यौन उत्पीड़न की पहलवानों की शिकायतों के बाद एथलीटों के हितों की रक्षा के प्रयास के साथ, और एथलीटों द्वारा वित्तीय कुप्रबंधन और मनमानी के आरोपों के बाद डब्ल्यूएफआई में सुशासन को बढ़ावा देने के लिए, खेल मंत्रालय ने प्रमुख खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन दुर्व्यवहार, उत्पीड़न, धमकाने, वित्तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक चूक के आरोपों की जांच के लिए एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया है."
रोजाना का कामकाज भी देखेगी कमेटी
बयान में आगे कहा गया है कि "ओवरसाइट समिति जांच के दौरान डब्ल्यूएफआई के रोजाना के प्रशासन का भी काम करेगी. ओवरसाइट कमेटी 4 सप्ताह के भीतर जांच पूरी करेगी इसके अलावा, मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई की कार्यकारी समिति को महासंघ की रोजाना की गतिविधियों के प्रबंधन से तत्काल प्रभाव से दूर रहने का निर्देश दिया है."
खिलाड़ियों के समर्थन में पहुंची थी जंतर-मंतर
पिछले महीने विनेशे फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया समेत देश के चोटी के पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दिया था. विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर खिलाड़ियों के साथ यौन दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया था. विनेश फोगाट ने सिंह और कई सीनियर कोच द्वारा खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न किए जाने की बात कही गई थी.
आरोप सामने आने के बाद सरकार तुरंत सक्रिय हुई थी. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और आंदोलन कर रहे खिलाड़ियों के बीच कई दौर की बातचीत हुई जिसके बाद जांच कराए जाने की बात पर खिलाड़ियों ने धरना समाप्त किया था. खिलाड़ियों के धरने के दौरान पूर्व रेसलर और बीजेपी नेता बबीता फोगाट भी समर्थन देने पहुंची थी. उन्होंने कहा था कि वह खिलाड़ियों के साथ हैं और सरकार से हर स्तर पर इस मामले को उठाने का काम करेंगी.
यह भी पढ़ें