Trouble Mounts For Parambir Singh: परमबीर सिंह की बढ़ी मुश्किलें, उगाही केस में लुकाआउट नोटिस जारी करने की प्रकिया शुरू
Trouble Mounts For Parambir Singh: ठाणे पुलिस ने हाल में एक शिकायत के आधार पर परमबीर सिंह और 27 अन्य लोगों के उगाही और IPC के तहत अन्य अपराधों के आरोप में एक नई प्राथमिकी दर्ज की थी.
Trouble Mounts For Parambir Singh: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. उगाही मामले में ठाणे पुलिस ने बुधवार को परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस साल अप्रैल के महीने में परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाने और उसके बाद महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों के बाद क्रिकेट बुकी और दो अन्य ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लिखते हुए पूर्व पुलिस कमिश्नर पर उगाही का रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया था.
परमबीर सिंह के खिलाफ मकोका लगाने की मांग की
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और अन्य के खिलाफ हाल में जबरन वसूली के मामले में शिकायतकर्ता ने सोमवार को ठाणे पुलिस के समक्ष एक आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कड़ा महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) लगाने की मांग की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Process initiated to issue a lookout notice against former Mumbai CP Parambir Singh (in file photo) in connection with an extortion case against him and others: Thane Police pic.twitter.com/dsvwEsynpv
— ANI (@ANI) August 4, 2021
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता केतन तन्ना ने ठाणे के पुलिस आयुक्त के कार्यालय में एक पत्र सौंपा. आवेदन में गैंगस्टर रवि पुजारी, पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह और ठाणे में जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ के पूर्व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा के खिलाफ दर्ज मौजूदा मामले में मकोका लगाने की मांग की गई है.
ठाणे पुलिस ने हाल में एक व्यवसायी तन्ना द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर परम बीर सिंह और 27 अन्य लोगों के खिलाफ जबरन वसूली और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत अन्य अपराधों के आरोप में एक नई प्राथमिकी दर्ज की थी. मामले के आरोपियों में कुछ सेवारत और पूर्व पुलिस अधिकारी और अन्य शामिल हैं.
पुलिस ने प्राथमिकी के हवाले से बताया था कि तन्ना ने आरोप लगाया है कि जब सिंह जनवरी 2018 से फरवरी 2019 के बीच ठाणे के पुलिस आयुक्त थे, तब उनसे 1.25 करोड़ रुपये की वसूली की गई थी. तन्ना का आरोप है कि उन्हें जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ के कार्यालय बुलाया गया था और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी गई थी.
सिंह और अन्य के खिलाफ ठाणे में यह दूसरी प्राथमिकी है. पिछले महीने, सिंह के खिलाफ ठाणे के कोपरी पुलिस थाने में एक बिल्डर के रिश्तेदार से कथित तौर पर पैसे वसूलने और फिरौती के लिए उसका अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया था. शिकायत शरद अग्रवाल ने दर्ज करायी थी, जिन्होंने खुद के एक बिल्डर का रिश्तेदार होने का दावा किया था.
ये भी पढ़ें: मुंबई: abp न्यूज़ के हाथ लगा नया ऑडियो, महाराष्ट्र सरकार और परमबीर सिंह से जुड़े दावे कर रहा बिल्डर संजय पुनमिया