केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने देश के नए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. प्रो. अजय कुमार सूद को ये अहम पद दिया गया है. सूद विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद के सदस्य हैं. इस नियुक्ति के बाद अजय कुमार सूद अगले तीन साल तक इस पद पर रहेंगे. 


पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित 
बता दें कि प्रो. अजय कुमार सूद को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2013 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनकी नियुक्ति को लेकर कार्मिक मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक आदेश में जानकारी दी गयी. सूद प्रख्यात जीव विज्ञानी के विजय राघवन की जगह लेंगे.


पीएम और मंत्रिमंडल को देंगे सुझाव
बता दें कि पीएसए के कार्यालय का काम विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इनोवेशन से जुड़े मामलों पर प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल को व्यावहारिक और उद्देश्यपरक सुझाव देना है. साथ ही इसका लक्ष्य सरकारी विभागों, संस्थानों और उद्योग के साथ साझेदारी में अहम आधारभूत ढांचे, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना है. 


ये भी पढ़ें - 


Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, पिछले 24 घंटे में 1009 नए केस


ओवैसी बोले- 'मुसलमानों को दी जा रही कलेक्टिव सजा, बुलडोजर सिर्फ अंसार पर चलता है, अर्जुन पर नहीं'