नई दिल्लीः शिक्षाविद् प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी को शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. यूपीएससी भारत के नौकरशाहों एवं राजनयिकों समेत अहम पदों पर नियुक्ति के लिए सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है. जोशी अभी तक आयोग में ही बतौर सदस्य नियुक्त थे. छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के लोक सेवा आयोगों के अध्यक्ष रहे जोशी मई 2015 में यूपीएससी के सदस्य बने थे.


मई 2021 तक पद पर रहेंगे जोशी


जोशी आयोग के मौजूदा अध्यक्ष अरविंद सक्सेना की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल शुक्रवार 7 अगस्त को खत्म हो रहा है. जोशी को मई 2015 में यूपीएससी का सदस्य बनाया गया था.


एक अधिकारी ने बताया कि यूपीएससी के अध्यक्ष के तौर पर जोशी का कार्यकाल 12 मई 2021 तक होगा. जोशी को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यूपीएससी में अब एक सदस्य का पद रिक्त हो गया है.


आयोग में हैं अभी 9 सदस्य


इस समय दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर भीम सेन बस्सी, एयर मार्शल एएस भोंसले (सेवानिवृत्त), सुजाता मेहता, मनोज सोनी, स्मिता नागराज, एम सत्यवती, भारत भूषण व्यास, टीसीए आनंद और राजीव नयन चौबे यूपीएससी के अन्य सदस्य हैं.


आयोग हर साल होने वाली सिविल सर्विस परीक्षाओं का आयोजन करता है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) समेत अहम सेवाओं के लिए तीन चरणों में वार्षिक सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराई जाती हैं.


ये भी पढ़ें


झारखंडः लालू को RIMS निदेशक के बंगले में शिफ्ट करने का BJP ने किया विरोध, सरकार पर लगाया खातिरदारी का आरोप


असम में बाढ़ की हालत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार, अभी भी 10 जिलों में 84 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित