(Source: Poll of Polls)
इंदौर: कोरोना संक्रमण से हुई पति की मौत, सदमे में प्रोफेसर पत्नी ने की खुदकुशी
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 35 वर्षीय शख्स की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिसके बाद उसकी पत्नी ने सदमे में आकर फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.
इंदौर. मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के कारण मृतकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. उधर, इंदौर में कोविड-19 से पति की मौत के सदमे में बुधवार को यहां 34 वर्षीय प्रोफेसर ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी. राजेंद्र नगर पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) कुंदनमल रैगर ने बताया कि बिजलपुर क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय पवन पंवार की यहां एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई. वह 19 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती थे.
पत्नी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
उन्होंने बताया, "पंवार की 34 वर्षीय पत्नी नेहा को जब पति की मौत की जानकारी मिली, तो वह सदमे में अस्पताल से सीधे घर आईं और अपने गले पर दुपट्टा बांधकर पंखे से लटकते हुए फांसी लगा ली."
एएसआई ने बताया कि नेहा, शहर के एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर थीं, जबकि महामारी के शिकार उनके पति का वन विभाग के डिप्टी रेंजर पद पर चयन हो चुका था. हालांकि, महामारी के प्रकोप के कारण वन विभाग में उनका प्रशिक्षण सत्र रद्द हो गया था और वह इस पद को विधिवत संभाल नहीं सके थे. उन्होंने बताया कि महिला प्रोफेसर की कथित खुदकुशी के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
इलाहाबाद HC की लखनऊ पीठ के जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
बिहारः शाम छह से सुबह के छह बजे तक रहेगा कर्फ्यू, शादी में 50 और श्राद्ध में 20 लोग हो सकेंगे शामिल