UP: सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार बने प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह, 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में रहा अहम योगदान
UP News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार के रूप में प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह को नामित किया गया है. सिंह ने 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की कार्यान्वयन समिति के पदेन सदस्य थे.
![UP: सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार बने प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह, 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में रहा अहम योगदान Professor Dhirendra Pal Singh named as education advisor to UP CM Yogi Adityanath UP: सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार बने प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह, 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में रहा अहम योगदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/21/467c39dfb69a75082bf4f0a767508a771661074534284488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Professor Dhirendra Pal Singh: यूजीसी (UGC) के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह (Dhirendra Pal Singh) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का शिक्षा सलाहकार (Education Advisor) नामित किया गया है. प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह बीएचयू (BHU) समेत तीन विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके हैं. वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) की कार्यान्वयन समिति के पदेन सदस्य भी रहे हैं. प्रोफेसर धीरेंद्र पाल को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.
धीरेंद्र पाल सिंह 2018 से 21 तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चैयरमैन थे. शिक्षा क्षेत्र में काम करने का उनका अनुभव चार दशकों का है. कुलपति के रूप में उन्होंने वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, सागर के डॉक्टर एचएस गौर विश्वविद्यालय और इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में काम किया है. इसके अलावा, राष्ट्रीय प्रत्यायन और मूल्यांकन परिषद के निदेशक रहे हैं. प्रोफेसर सिंह ने केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के लिए सेवाएं दी हैं और यूनेस्को संग सहयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय आयोग में भी काम किया है.
प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह को मिल चुके हैं ये पुरस्कार
प्रोफेसर सिंह को शिक्षा के अलावा, अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्मों और परियोजनाओं में उनके सराहनीय कार्यों के लिए जाना जाता है. अब तक उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार, यूपी रत्न पुरस्कार, भारत ज्योति पुरस्कार, आगरा विश्वविद्यालय गौरव श्री पुरस्कार, राजा बलवंत सिंह शिक्षा सम्मान, दशक के पर्यावरणविद् (पूर्वांचल) पुरस्कार और राष्ट्र निर्माता पुरस्कार आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)