Classroom Wedding: क्या सायकोड्रामा थी क्लासरूम वाली शादी? हल्दी, संगीत सेरेमनी भी हुई; जानें प्रोफेसर-स्टूडेंट की वायरल वेडिंग की हकीकत
Classroom Wedding: पश्चिम बंगाल की एक यूनिवर्सिटी में एक महिला प्रोफेसर और स्टूडेंट की क्लासरूम वेडिंग का वीडियो सामने आया था. अब इसे सायकोड्रामा कहा जा रहा है.

Classroom Wedding: पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त एक यूनिवर्सिटी का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से खूब वायरल हो रहा है. इसमें क्लासरूम में एक महिला प्रोफेसर अपने स्टूडेंट से शादी करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान क्लास के बाकी स्टूडेंट्स के साथ ही कुछ अन्य प्रोफेसर और यूनिवर्सिटी स्टाफ भी नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन पर सवाल खड़े होने लगे तो मैनजमेंट ने इस मामले की जांच शुरू कर दी और शादी करने वाली प्रोफेसर को छुट्टी पर भेज दिया. इस बीच प्रोफेसर और स्टूडेंट्स की ओर से जो बयान आ रहे हैं, वह इस पूरे मामले की अलग कहानी बयां कर रहे हैं.
वीडियो में जो प्रोफेसर शादी करती हुई नजर आ रही हैं. वह नादिया के हरिंगहाटा में मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में अप्लाइड सायकोलॉजी की हेड हैं. प्रोफेसर का नाम पायल बनर्जी है. उन्हें 13 साल का अनुभव है. वह अपने फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के साथ शादी रचा रही हैं. हैरानी की बात यह भी है कि 16 जनवरी को हुई इस शादी के पहले 9 जनवरी को क्लासरूम में ही हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई थी और 14 फरवरी को संगीत सेरेमनी भी रखी गई थी.
महिला प्रोफेसर क्या बोलीं?
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत में पायल बनर्जी कहती हैं, 'फ्रेशर्स के वेलकम इवेंट के दौरान यह एक वेडिंग ड्रामा था. यह एक तरह का सायकोड्रामा था. मेरे स्टूडेंट्स ने खुद मुझसे इस ड्रामे में हिस्सा लेने का निवेदन किया था. अन्य फैकल्टी को भी यह बात पता है. तब किसी ने भी आपत्ति नहीं उठाई थी. स्टूडेंट्स ने इस इवेंट के लिए कार्ड तक बनवाए थे. ई-इन्विटेशन भी भेजे थे.' पायल आगे बताती हैं कि जिसने भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, उसने मुझे बदनाम करने के लिए किया और मैं इस मामले में अब केस करूंगी.
स्टूडेंट्स ने भी बताया 'सायकोड्रामा'
इस मामले में कई स्टूडेंट्स भी अपनी प्रोफेसर का पक्ष लेते हुए नजर आए हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि किसी तरह की कोई शादी नहीं हुई, यह एक सायकोड्रामा था. हालांकि कई सीनियर शिक्षाविदों का मानना है कि क्लासरूम में इस स्तर के ड्रामे की जरूरत नहीं है और खासकर तब जब स्टूडेंट की उम्र भी शादी लायक न हो.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
