J&K: अनंतनाग आतंकी हमले में SHO सहित पुलिस के 6 जवान शहीद, श्रीनगर के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इम्तियाज हुसैन ने ट्वीट कर लिखा, ‘’फिरोज़ हम आपसे वादा करते हैं. हम पूरे आतंकवादी गिरोह को मिटा देंगे.’’
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में कल घात लगाकर बैठे 15 आतंकवादियों ने जीप पर सवार पुलिस दल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. राजधानी श्रीनगर से अचबल करीब 65 किलोमीटर दूर है. इस हमले में एसएचओ फिरोज अहमद समेत छह पुलिसवाले शहीद हो गए.
इस आतंकी हमले में शहीद होनेवालों में सब इंस्पेक्टर फिरोज अहमद, कांन्स्टेबल शरीक अहमद, कांन्सेटबल तनवीर अहमद, कांन्सेटबल शेराज अहमद, कांन्सेटबलआसिफ अहमद और कांन्सेटबल सबजार अहमद शामिल हैं.
बर्बरता का आलम ये था कि आतंकियों ने इन शहीदों के शवों को भी क्षत-विक्षत कर दिया और उनके चेहरे को बिगाड़ दिया. हमले को अंजाम देकर आतंकी अपने साथ पुलिसवालों के हथियार भी लेते गए.
कल सुबह अनंतनाग से 20 किलोमीटर दूर बिजबेहाड़ा के अरवनी में लश्कर के स्थानीय कमांडर जुनैद मट्टू और सुरक्षाबलों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जुनैद मट्टू और उसके दोनों साथी मारे गए थे. आज सुबह उनकी लाश मिल गई है.
जम्मू-कश्मीर में तीन हफ्ते में पुलिसवालों पर ये दूसरा बड़ा आतंकी हमला है. 28 मई को कुलगाम में भी आतंकियों ने पुलिसवालों पर हमला किया था जिसमें पांच पुलिसवाले और दो बैंक गार्ड शहीद हुए थे.