Prophet Muhammad Controversy: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद देश के कई राज्यों में हिंसा भड़की. वहीं इन टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम देशों (Muslim Countries) में खासा गुस्सा है. अब तक कई खाड़ी देशों ने इन टिप्पणियों को लेकर भारत के सामने आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज कराया है. कुवैत, कतर और ईरान ने विवादित बयानों को लेकर भारतीय राजदूतों (Indian Envoy) को तलब किया. वहीं खाड़ी के अहम देशों ने इन टिप्पणियों की निंदा करते हुए अपनी कड़ी आपत्ति जताई है.
इसी क्रम में जानकारी सामने आई है कि अब इस्लामिक स्टेट ने भी एक न्यूज बुलेटिन जारी किया है. इस बुलेटिन में इस्लामिक स्टेट ने भारत पर हमले की धमकी दी है. दरअसल पैगंबर मोहम्मद को लेकर दी गई टिप्पणी से नाराज आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) ने अपने मुखपत्र अल अजैम फाउंडेशन के जरिये एक न्यूज बुलेटिन शुरू किया है. इस बुलेटिन में नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान को लेकर कई वीडियोज जारी किये गए हैं. इसके अलावा इस बुलेटिन में भारत में हो रहे प्रदर्शन और प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई का विजुअल भी दिखाया गया है.
बुलेटिन की जानकारी देते हुए द खोरासान डायरी (The Khorasan Diary) ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस ने अपने फाउंडेशन के जरिये न्यूज बुलेटिन किया है जिसमें पहली खबर जो दिखाई गई वह भारत और ईशनिंदा पर केंद्रित है. इसी ट्वीट में बताया गया कि उस बुलेटिन में कई वीडियो शामिल किए गए हैं.
बुलेटिन में अफगानिस्तान में सिखों पर हुए हमले को भी दिखाया गया. वहीं बुलेटिन के आखिरी में यह मैसेज दिया गया है कि वह जल्द ही भारत पर हमला करेंगे. दरअसल आईएसकेपी ने इससे पहले 55 पेज का एक पैम्फलेट पब्लिश किया था, जिसमें उसने भारत के मुस्लमानों से कहा था कि वह उनसे हाथ मिला ले. बता दें कि इस बुलेटिन से पहले अलकायदा ने भी पैंगबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी का बदला लेने की बात कही थी. उन्होंने भारत को धमकी दी थी कि वह भारत के कईं शहरों पर हमला करेगा.
नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ बंगाल में तीन दिनों से हो रहे प्रदर्शन
बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान को लेकर पिछले दिनों जुमे की नमाज के बाद देश के कईं हिंसा भड़क उठी थी. इसे लेकर बंगाल का माहौल काफी गर्मा गया है, दरअसल बंगाल के विभिन्न जिलों में नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी से गुस्साए प्रदर्शनकारी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: