Prophet Mohammad Controversial Case: पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल को राहत दी है. उनके खिलाफ सभी एफआईआर दिल्ली ट्रांसफर कर दी गई हैं. साथ ही उनसे एफआईआर रद्द करवाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट जाने को कहा गया. कोर्ट ने मामले में दर्ज सभी एफआईआर में 8 हफ्ते तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई. इससे पहले कोर्ट ने बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा को भी इसी तरह की राहत दी थी.
बीजेपी (BJP) से निकाले गए नेता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर अपने कथित विवादित ट्वीट को लेकर विवादों में घिरे हैं. नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ महाराष्ट्र के भिवंडी में मामला दर्ज है. अब इस मामले में उन्हें राहत मिली है.
नवीन कुमार जिंदल को बीजेपी ने किया था निष्कासित
बीजेपी ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत और खाड़ी देशों में आक्रोश के बाद अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था. दिल्ली बीजेपी की मीडिया इकाई के प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया गया था. मोहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणी और नवीन कुमार जिंदल के विवादित ट्वीट के बाद कई जगहों पर नुपुर शर्मा और नवीन कुमार खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. इससे पहले कई बार नवीन को समन भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: