Bangladesh Govt on Prophet Mohammad Row: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी के नेताओं की टिप्पणी से पूरे देश में बवाल मचा है. दुनिया के कई देशों ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad ) के खिलाफ इस बयान को लेकर भारत की कड़ी आलोचना की. इस बीच बांग्लादेश (Bangladesh) ने इसे भारत का आंतरिक मामला (Internal Issue) करार दिया है. बांग्लादेश की सरकार (Bangladesh Govt) में शामिल एक मंत्री ने कहा है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद शुरू हुआ विवाद भारत का आंतरिक मामला है.
पैगंबर मोहम्मद विवाद को लेकर बांग्लादेश के मंत्री ने कहा कि दूसरे मुस्लिम देशों की तरह ये मामला बांग्लादेश में ध्यान आकर्षित करने वाला नहीं है. इसके साथ ही बांग्लादेश के मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार इस मसले पर कोई समझौता नहीं कर रही है. उन्होंने उन आरोपों को नकार दिया जिसमें ये कहा जा रहा था कि बांग्लादेश की सरकार पैगंबर के मसले पर समझौता कर रही है.
पैंगंबर विवाद पर बांग्लादेश ने क्या कहा?
बीजेपी से सस्पेंड नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और पार्टी से निष्कासित नवीन कुमार जिंदल के बयान के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हुई. खाड़ी समेत कई देशों ने इस घटना की निंदा करते हुए भारतीय राजदूतों को भी तलब किया था. इस बीच बांग्लादेश की सरकार ने कहा कि पैगंबर पर टिप्पणी करने के बाद जो विवाद हुआ वो भारत का आंतरिक मसला है. बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने भी इस मुद्दे पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए भारत सरकार को बधाई दी और कहा कि पैगंबर के खिलाफ किसी भी टिप्पणी की कड़ी आलोचना की जानी चाहिए.
पैगंबर विवाद पर शेख हसीना सरकार का क्या है रूख?
बांग्लादेश (Bangladesh) के सूचना और प्रसारण मंत्री हसन महमूद (Hasan Mahmud) ने आगे कहा कि इस मुद्दे पर भारत में प्राथमिकी दर्ज की गई है और उम्मीद है कि आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) के नेतृत्व वाली सरकार पर इस मुद्दे पर समझौता करने का आरोप लगाने वाले कट्टरपंथियों के बारे में एक सवाल पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार पैगंबर (Prophet Mohammad) के खिलाफ टिप्पणी पर समझौता नहीं कर रही है और वह ऐसा कभी नहीं करेगी. मैंने खुद इसकी निंदा की है. ये मेरे देश का मसला नहीं है बल्कि बाहरी मामला है.
ये भी पढ़ें:
मोदी सरकार का बड़ा कदम, 18 महीने में 10 लाख लोगों को नौकरी का एलान, मिशन मोड में भर्ती के निर्देश