Prophet Mohammad Remarks Row: एबीपी न्यूज़ से बोले असदुद्दीन ओवैसी, 'क्या अब नूपुर शर्मा के घर पर बुलडोजर चलेगा?'
Prophet Mohammad Remarks Row: एआईएमआईएस (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा पर की गई कार्रवाई पर सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या अब नूपुर शर्मा के घर पर बुलडोजर चलेगा?
![Prophet Mohammad Remarks Row: एबीपी न्यूज़ से बोले असदुद्दीन ओवैसी, 'क्या अब नूपुर शर्मा के घर पर बुलडोजर चलेगा?' Prophet Mohammad Remarks Row Asaduddin Owaisi asked Will the bulldozer run at Nupur Sharmas house now Prophet Mohammad Remarks Row: एबीपी न्यूज़ से बोले असदुद्दीन ओवैसी, 'क्या अब नूपुर शर्मा के घर पर बुलडोजर चलेगा?'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/afe053bd834c2796b07b09a2ea5ca62a_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asaduddin Owaisi On Nupur Sharma: पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Mohamamd) पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बीजेपी (BJP) ने अपनी पार्टी प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) को निंलबित कर दिया है. लेकिन ये मामला शांत नहीं हो रहा है. इस मामले पर एआईएमआईएस (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में कहा कि नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा ने कोई माफी नहीं मांगी है बल्कि अपने बयान में अंग्रेजी में 'इफ' लिखा है. उन्होंने माफी कहां मांगी?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये सरकार तो बुलडोजर की राजनीति करती है. जब भी कहीं कुछ होता है तो बुलडोजर चलवा देती है, तो क्या अब नूपुर शर्मा के घर पर बुलडोजर चलेगा? उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों की बात आती है तो पीएम मोदी उनकी सुनते नहीं हैं. पीएम भारतीय मुस्लिमों की पीड़ा नहीं समझते. उन्होंने बीजेपी पर देश के मुसलमानों को अपमानित करने का आरोप लगाया है.
सरकार ने पहले कार्रवाई की होती तो कानपुर में हिंसा नहीं होती
ओवैसी ने आगे कहा कि अगर नूपुर शर्मा पर पहले ही कार्रवाई कर दी जाती तो कानपुर में हिंसा (Kanpur Violence) ही नहीं होती. अब वहां पर मुस्लिमों पर एनएसए लग रहा है. मैं कानपुर मामले में सही गलत का फैसला नहीं दे सकता. हम हिंसा के साथ नहीं खड़े हैं. हम कह रहे हैं कि सरकार ने पहले कुछ किया होता तो हिंसा ही नहीं होती. पहले ही कार्रवाई हो जाती तो ये किस्सा खत्म हो जाता.
उन्होंने कहा कि बीजेपी को बाद में क्यों याद आया कि नूपुर शर्मा को पार्टी से बाहर निकालना है. बीजेपी अपने लोगों को बोलती है कि जाकर गाली दो. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने प्रवक्ताओं से कहती है कि टीवी डिबेट में हेट स्पीच दो. कानपुर हिंसा की घटना पर तो बीजेपी ने तुरंत एनएसए लगा दिया. लेकिन पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि सियासी दलों ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोला क्योंकि उनकी हिंदू वोट चली जाती.
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी (BJP) ने बीते रविवार को पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था. ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब 27 मई को नूपुर शर्मा ने एक निजी चैनल के डिबेट में हिस्सा लिया. इस दौरान ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा की जा रही थी. इस दौरान नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ टिप्पणी (Objectionable Remarks on Prophet Muhammad) कर दी थी. इसके बाद नूपुर की वीडियो वायरल हो गई और उन पर पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगाया था. इसके बाद देश में बीजेपी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ और नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी उठी थी.
ये भी पढ़ें-
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन, 24 घंटे में 3 एनकाउंटर, मार गिराए 4 आतंकी
BJP का साउथ प्लान! हैदराबाद में होगा PM Modi का मेगा रोड शो, देना चाहती है ये मैसेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)