Prophet Mohammad Row: पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बीजेपी (BJP) ने अपनी पार्टी प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) को निंलबित कर दिया है. लेकिन ये मामला शांत नहीं हो रहा है. इस मामले की अब बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने निंदा करते हुए इसे ‘‘घृणा भाषण’’ करार दिया और मांग की है कि आरोपी नेताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
सीएम बनर्जी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से न केवल हिंसा होती है बल्कि सामाजिक विभाजन भी होता है. उन्होंने सभी धर्मों, जातियों और समुदायों के लोगों से उकसावे के बावजूद शांति बनाए रखने का आह्वान किया है. बनर्जी ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘मैं कुछ भाजपा नेताओं द्वारा हाल ही में की गई घृणित और अभद्र टिप्पणियों की निंदा करती हूं, जिसके परिणामस्वरूप न केवल हिंसा फैली, बल्कि देश के ताने-बाने का विभाजन भी हुआ, जिससे शांति और सौहार्द बिगड़ा.’’
ममता बनर्जी ने उठाई गिरफ्तारी की मांग
उन्होंने कहा, "मैं चाहती हूं कि भाजपा के आरोपी नेताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि देश की एकता भंग न हो और लोगों को मानसिक पीड़ा का सामना न करना पड़े.’’ बनर्जी ने लोगों से राष्ट्र के व्यापक हित में शांति बनाए रखने की अपील भी की. उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, मैं सभी जातियों, पंथों, धर्मों और समुदायों के अपने सभी भाइयों और बहनों से आम लोगों के व्यापक हित में शांति बनाए रखने की अपील करती हूं.’’
बीजेपी ने नूपुर शर्मा को किया था निलंबित
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो पूर्व पदाधिकारियों की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पश्चिम एशियाई देशों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया. वहीं, भारत ने इस मुद्दे पर इस्लामिक देशों के संगठन (IOC) की टिप्पणियों को सिरे से खारिज किया. कुवैत, कतर और ईरान द्वारा नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की टिप्पणियों पर भारतीय राजदूतों को तलब किए जाने के बाद, सऊदी अरब, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), इंडोनेशिया, बहरीन, मालदीव और ओमान सहित कई इस्लामी देशों ने भी टिप्पणियों की निंदा की है. विवाद के बाद, भाजपा ने जिंदल को निष्कासित कर दिया था और नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को निलंबित कर दिया था. टिप्पणी की निंदा करने वाले कुछ इस्लामी देशों ने दोनों नेताओं के खिलाफ भाजपा की दंडात्मक कार्रवाई का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-
Aamir Liaquat Death: पाकिस्तान के मशहूर टीवी होस्ट और सांसद आमिर लियाकत की मौत