Prophet Muhammad: AIMIM सांसद के नूपुर शर्मा को फांसी देने की मांग वाले बयान से ओवैसी ने किया किनारा, कहा- 'ये पार्टी का स्टैंड नहीं'
Prophet Muhammad Controversy: इम्तियाज जलील के बयान पर ओवैसी ने कहा कि पार्टी का रुख स्पष्ट है कि उन्हें कानून के अनुसार गिरफ्तार किया जाना चाहिए. पार्टी के रुख का सभी को पालन करना होगा.
![Prophet Muhammad: AIMIM सांसद के नूपुर शर्मा को फांसी देने की मांग वाले बयान से ओवैसी ने किया किनारा, कहा- 'ये पार्टी का स्टैंड नहीं' Prophet Muhammad: MP Imtiaz Jaleel seeks Nupur hanging, Asaduddin Owaisi says not party stand Prophet Muhammad: AIMIM सांसद के नूपुर शर्मा को फांसी देने की मांग वाले बयान से ओवैसी ने किया किनारा, कहा- 'ये पार्टी का स्टैंड नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/4bfd5327f40f2ba9e15e1076f6e73fd6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील ने बीजेपी (BJP) से सस्पेंड नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है. इम्तियाज जलील ने नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर उनकी विवादित टिप्पणी के लिए फांसी की मांग की है. इम्तियाज जलील ने कहा है कि नुपूर शर्मा को औरंगाबाद के चौक पर ‘फांसी’ दी जानी चाहिए. हालांकि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इम्तियाज जलील की इस टिप्पणी से किनारा कर लिया है.
जलील का बयान पार्टी का स्टैंड नहीं- ओवैसी
इम्तियाज जलील के बयान पर ओवैसी ने कहा कि पार्टी का रुख स्पष्ट है कि उन्हें कानून के अनुसार गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘यह पार्टी का रुख है, जिसका सभी को पालन करना होगा. इम्तियाज जलील का बयान पार्टी का स्टैंड नहीं है.'' शुक्रवार को औरंगाबाद में एक विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जलील ने कहा था, "अगर नुपुर शर्मा को फांसी देनी है, तो औरंगाबाद के इसी चौराहा पर फांसी दें.
नूपुर को सिर्फ पार्टी से बाहर करना काफी नहीं- जलील
इम्तियाज जलील ने कहा, ''इस्लाम शांति का धर्म है. ये सच है कि लोग नाराज हैं. हम भी मांग करते हैं कि नूपुर शर्मा को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. अगर उन्हें आसानी से छोड़ दिया जाता है, तो इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. हम कहना चाहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति किसी जाति, धर्म, धर्मगुरु या हमारे पैगंबर के खिलाफ ऐसी टिप्पणी कर रहा है, तो ऐसा कानून होना चाहिए, जो सख्त और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करे. सिर्फ उन्हें पार्टी से हटाना ही काफी नहीं है.''
बीजेपी वक्त पर कार्रवाई करती तो हिंसा नहीं होती- ओवैसी
वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के बारे में उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर किसी को भी हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए और न ही पुलिस को कानून अपने हाथ में लेना चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि एक टीवी बहस के दौरान शर्मा की टिप्पणियों के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ समय पर कार्रवाई नहीं की, जिससे एक बड़ा विवाद पैदा हो गया. उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्हें इतने दिनों से गिरफ्तार नहीं किया गया है. आप उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं करते और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं करते? आपको कौन रोक रहा है?’’
ये भी पढ़ें-
Prophet Controversy: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा की मुश्किलें और बढ़ीं, बंगाल में भी केस दर्ज, इन शहरों में पहले से दर्ज है मामले
West Bengal: हावड़ा और मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद तनाव बरकरार, इंटरनेट सेवाएं ठप, बीजेपी ने की ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)