Prophet Muhammad Protest: नुपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर देश के कई हिस्सों में बवाल हो रहा है. शुक्रवार 10 जून को कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले, जिनमें पश्चिम बंगाल का हावड़ा भी शामिल है. लेकिन अब हावड़ा में एक बार फिर हिंसा भड़कने की खबर सामने आई है. यहां पुलिस पर भीड़ ने पत्थरबाजी की है, जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई और आंसू गैस के गोले दागे गए. हालात को देखते हुए इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कल हुई हिंसा के बाद से ही धारा 144 लागू कर दी गई थी, लेकिन आज सुबह एक बार फिर भीड़ इकट्ठा हुई और जमकर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. पुलिस ने मौके पर स्थिति को किसी तरह संभालने की कोशिश की. फिलहाल मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है. इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
प्रदर्शनकारियों ने की थी आगजनी
बता दें कि हावड़ा में लोगों ने निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल के विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन और पुलिस बूथ में आग लगाई. मौके पर भारी पुलिसबल बुलाया गया और किसी तरह लोगों को वहां से भगाया गया. ये लोग नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि नुपुर शर्मा को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. निलंबित बीजेपी प्रवक्ता ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक टीवी डिबेट में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद देश और दुनिया में उन्हें लेकर खूब चर्चा हुई. इस बयान के बाद मचे हंगामे को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें निलंबित कर दिया. साथ ही उनके बयानों से किनारा कर बयान भी जारी किया.
ये भी पढ़ें -