Prophet Remarks Row: 'दुश्मान इंतजार में बैठा है, उसकी साजिशें में मत फंस जाना', जुमे की हिंसा पर बोले आजम खान
Prophet Muhammad Row: आजम खान ने इस पूरे विवाद पर कहा कि मेरे नबी की तौहीन करने वालों का नाम लेना भी गुनाह है. नफरत को नफरत से नहीं, प्यार से जीता जा सकता है.
![Prophet Remarks Row: 'दुश्मान इंतजार में बैठा है, उसकी साजिशें में मत फंस जाना', जुमे की हिंसा पर बोले आजम खान Prophet Muhammad Remarks Row Azam Khan statement over violence after Jumma Namaz ann Prophet Remarks Row: 'दुश्मान इंतजार में बैठा है, उसकी साजिशें में मत फंस जाना', जुमे की हिंसा पर बोले आजम खान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/6546d8fa85cbc11cdc508980e38e2f62_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prophet Muhammad Row: यूपी समेत देश भर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इसको लेकर यूपी में प्रशासन सख्त है और वह लगातार आरोपियों पर कार्रवाई कर रहा है. यूपी पुलिस (UP Police) अब तक हिंसा में शामिल 306 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. ऐसे में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Aazam Khan) ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है.
आजम खान ने इस पूरे विवाद पर कहा कि मेरे नबी की तौहीन करने वालों का नाम लेना भी गुनाह है. नफरत को नफरत से नहीं, प्यार से जिता जा सकता है. आजम ने मुस्लिमों को हिंसा से दूर रहने के लिए आगाह करते हुए कहा कि दुश्मान इंतजार में बैठा है, उसकी साजिशें में मत फंस जाना.
प्रशासन की कार्रवाई पर ये बोले आजम खान
प्रशासन की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा कि इस देश में लोकतंत्र दम तोड रहा है. वहीं पैगंबर मोहम्द साहब पर टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा अल्लाह कहता है कि खबरदार किसी दूसरे मजहब के भगवानों की बुराई करो. उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक जीवन के दौरान उन्होंने कहा कि हमने बाबरी मस्जिद के खिलाफ इतना बड़ा आंदोलन चलाया लेकिन एक भी शब्द हिंदू देवी-देवता के खिलाफ नहीं बोला. नबी के खिलाफ बोलने वाले बहुत बदनसीब हैं. उस बदनसीब का साथ मत दो. उसको उसके नसीब पर छोड़ दो. जिससे अल्लाह इश्क करता हो, फिर किसी की नफरत से कोई असर नहीं पड़ता.
10 जून को हुई थी हिंसा
बता दें कि 10 जून को हुई हिंसा के मामलों में योगी सरकार की लगातार कार्रवाई जारी है. एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) के मुताबिक अब तक 13 एफआईआर (FIR) दर्ज कराए गए हैं, जिसके तहत 304 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सबसे अधिक 3 एफआईआर और 91 गिरफ्तारी प्रयागराज से हुई है. वहीं, सहारनपुर में 3 एफआईआर और 71 गिरफ्तारियां अब तक हो चुकी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)