(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prophet Muhammad Remarks Row: नूपुर शर्मा को एक और समन, ठाणे पुलिस से पूर्व बीजेपी प्रवक्ता ने पेशी के लिए मांगा 4 हफ्ते का समय
Prophet Muhammad Remarks Row: नूपुर शर्मा की तरफ से उनके वकील ने ठाणे पुलिस को एक ईमेल किया है, जिसमें उन्होंने पुलिस स्टेशन में जांच के लिए कल के दिन उपस्थित रहने में असमर्थता जताई है.
Prophet Muhammad Remarks Row: नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने ठाणे पुलिस से जांच अधिकारी के सामने उपस्थित होने के लिए 4 सप्ताह का समय मांगा है. बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर सकती है. BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुसीबतें बढ़ते ही जा रही है, कल के दिन मुंबई की पायधुनी पुलिस ने समन भेज कर उन्हें 25 जून को पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी के सामने उपस्थित रहने को कहा है.
इसी बीच सोमवार को यानी कल ठाणे की भिवंडी शहर पुलिस ने शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि नूपुर शर्मा की तरफ से उनके वकील ने ठाणे पुलिस को एक ईमेल किया है, जिसमें नूपुर शर्मा ने पुलिस स्टेशन में जांच के लिए कल के दिन उपस्थित रहने में असमर्थता जताई और समय की मांग की है.
Controversial religious remark row | Maharashtra: Bhiwandi city police in Thane district summons suspended BJP leader Nupur Sharma; asks her to appear for enquiry in the matter tomorrow, June 13.
— ANI (@ANI) June 12, 2022
15 दिनों में सख्त कार्रवाई
सूत्रों ने बताया की नूपुर शर्मा के दिए गए विवादित बयान पर मुंबई पुलिस नुपूर शर्मा पर अगले 15 दिनों में सख्त से सख्त कार्रवाई कर सकती है. शनिवार को मुंबई के मुस्लिम समाज के लोगों के साथ मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें- Violence in West Bengal: बंगाल में फिर भड़की हिंसा, नदिया जिले में लोकल ट्रेन पर हुआ पथराव
पुलिस ने दिया मौलानाओं को भरोसा
इस मुलाकात में मौजूद मौलानाओं ने मुंबई पुलिस से तुरंत मामला दर्ज करने के लिए आभार माना और साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. जिस पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए अगले 15 दिनों में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- Prayagraj Violence: बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ HC में याचिका, SSP ने कहा- मास्टरमाइंड जावेद के घर से मिले हथियार