Prophet Muhammad Row: प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसा के मामले में योगी सरकार (Yogi Government) की सख्त कार्रवाई देखने को मिली है. मामले के मुख्य आरोपी जावेद पंप (Javed Pump) के घर को बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) के तहत ढहा दिया गया. इस मौके पर भारी पुलिस बल (Police Force) मौजूद रहें. 


दरअसल अब प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद की बेटी आफरीन फातिमा भी सवालों के निशाने पर है. जेएनयू की पूर्व छात्रा आफरीन की भूमिका भी हिंसा में संदिग्ध मानी जा रही है. आफरीन फातिमा बापसा से जेएनयूएसयू रिप्रसेंटेटिव हैं और उनके समर्थन में रविवार शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ ने ( JNUSU) एकजुट होकर प्रदर्शन किया. मुख्य आरोपी जावेद की बेटी आफरीन फातिमा कारवाई को मुसलमानों पर जुल्म बता रही है, बापसा ने मुख्य आरोपी के प्रति अपनी एक जुटता दिखाई है. फातिमा के अनुसार यह घर उनकी मां के नाम है. जिसकी जमीन उन्हें अपने मायके से मिली थी. वहीं निगम का कहना है कि घर के मालिक जावेद ने घर का नक्शा पास नहीं कराया था. 


जुमे की नमाज के बाद भड़की थी हिंसा 


बता दें कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ दिए विवादित बयान के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और सहारनपुर समेत कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी और पथराव किए. पुलिस ने बताया कि इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है और थाना खुल्दाबाद और थाना करेली में 70 नामजद अभियुक्तों और 5000 से भी ज्यादा अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर इन शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है, कई लोगों को मौके पर हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य लोगों को भी पकड़ा गया.


हिंसा पर सख्त योगी


सीएम योगी (CM Yogi) ने कल अधिकारियों (Officers) को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि दंगाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Strict Action) की जाए. हिंसा में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाए और आज इस मामले में प्रशासन (Administration) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद अहमद पंप (Javed Ahmad Pump) के घर पर बुलडोजर (Bulldozer) कार्रवाई की गई. 


ये भी पढ़ें:


Congress Expels Kuldeep Bishnoi: कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस ने सभी पदों से किया निष्कासित, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद बड़ा एक्शन


West Bengal Protest: हावड़ा की घटना के बाद बदले गए पुलिस कमिश्नर, नमाज के बाद भड़की थी हिंसा