Prophet Muhammad Row: प्रयागराज हिंसा मामले में 64 आरोपियों को भेजा गया जेल, मुख्य आरोपी के घर पर चल सकता है बुलडोजर
Prophet Muhammad Row: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में प्रयागराज में भड़की हिंसा के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है.
![Prophet Muhammad Row: प्रयागराज हिंसा मामले में 64 आरोपियों को भेजा गया जेल, मुख्य आरोपी के घर पर चल सकता है बुलडोजर Prophet Muhammad Row Javed Pump the mastermind of Prayagraj violence arrested bulldozer can go to the house of the accused today Prophet Muhammad Row: प्रयागराज हिंसा मामले में 64 आरोपियों को भेजा गया जेल, मुख्य आरोपी के घर पर चल सकता है बुलडोजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/0da1b5febd1a1554e86cbde3051f0048_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prophet Muhammad Row: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई शहरों में हिंसा भड़कते देखी गई. प्रयागराज शहर में भी हिंसा हुई जिसके बाद अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड समेत 64 आरोपियों को जेल भेज दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के घर आज बुलडोजर चल सकता है.
जानकारी के मुताबिक, जावेद पंप के घर नोटिस चिपका दिया गया है जिसमें घर को 11 बजे तक खाली करने को कहा है. माना जा रहा है कि आज 11 बजे जावेद पंप पर कार्रवाई करते हुए उसके घर पर बुलडोजर चलाया जा सकता है. जावेद पंप की पत्नी परवीन फातमा और बेटी सुमैया फातिमा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस को शक था कि दोनों हिंसा की साजिश में शामिल थे जिनसे पूछातछ की गई है. वहीं, जेल भेजे गए 64 आरोपियों के अलावा चार नाबालिग पत्थरबाजों को भी बाल सुधार गृह भेजा गया है.
वीडियो के आधार उपद्रवियों की हो रही पहचान- SSP
बता दें, प्रयागराज हिंसा मामले में अब तक कुल 81 नामजद और 5250 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस वीडियो के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में जुटी है. SSP अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि उपद्रवियों की पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि बाहर से कौन-कौन लोग शहर में आए थे. इस सभी लोगों पर गैंगस्टर और एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
मास्टरमाइंड जावेद को हिरासत में लिया जा चुका है जिससे पूछताछ चल रही है. वो प्रयागराज के करेली इलाके का रहने वाला है. वो मीटिंग में शामिल रहता है और बहलाने फुसलाने वाली बातें करता है. उसकी बेटी जेएनयू में पढ़ती है और वो भी यही काम करती है. इन लोगों के खिलाफ बहुत जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें.
Sambhal News: जुमे की नमाज से पहले उलेमाओं ने की मुस्लिमों से शांति की अपील, हाई अलर्ट मोड पर पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)