Prophet Muhammad Row: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में हिंसा भड़क उठी. अब इस मामले में डीजीपी मनोज मालवीय (DGP Manoj Malaviya) ने बताया कि पुलिस (West Bengal Police Arrested) ने फिलहाल 200 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. 42 लोगों पर FIR भी दर्ज की गई है. 


इस बीच कोलकाता पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पूछताछ के लिए भी तलब किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 20 जून को नारकेलडांगा पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा गया है. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अबुल सोहैल ने भी शर्मा की टिप्पणी को लेकर कोंटाई पुलिस थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.


 






इसके अलावा पुलिस (Bengal Police) ने जारी निर्देश में कहा कि हिंसा में भाग लेने वाले लोगों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media) पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्य के बारे में बात करते हुए मनोज मालवीय ने कहा कि फिलहाल हिंसा प्रभावित जिलों में स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. हावड़ा में इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दी गई है, हालांकि धारा 144 हटाने के संबंध में फिलहाल कोई निर्णय नहीं किया गया है.


13 जून तक की गई थी इंटरनेट सेवा बंद 


दरअसल हावड़ा (Howrah) जिले में भड़की हिंसा के बाद अफवाहों और गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं (Internet Service Suspended) 13 जून सुबह छह बजे तक निलंबित कर दी गई थी. बीजेपी नेताओं की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल (West Bengal Protest) के कई स्थानों पर प्रदर्शन किए थे. इस दौरान सड़कों और रेल की पटरियों को जाम किया गया था. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुई थी. कई जगह आगजनी भी की गई थी. वहीं, हावड़ा के कई इलाकों में धारा-144 लागू कर दी गई है. 


ये भी पढ़ें:


Congress Expels Kuldeep Bishnoi: कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस ने सभी पदों से किया निष्कासित, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद बड़ा एक्शन


West Bengal Protest: हावड़ा की घटना के बाद बदले गए पुलिस कमिश्नर, नमाज के बाद भड़की थी हिंसा