Prophet Muhammad Row Protest: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र में प्रोटेस्ट, अबतक 10 मामले दर्ज
Prophet Muhammad Row Protest: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को महाराष्ट्र में भी मुस्लिम समाज की तरफ से 14 जिलों में प्रदर्शन किए गए थे. इस मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई की है.
Prophet Muhammad Row Protest: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और निष्कासित नेता नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ बीते शुक्रवार को पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन (Protest) किए गए. दिल्ली की जामा मस्जिद, यूपी के प्रयागराज समेत कई इलाके, कोलकाता, हैदराबाद, महाराष्ट्र, बंगाल, पंजाब, रांची और बिहार में भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी मुस्लिम समाज की तरफ से 14 जिलों में 117 जगहों पर कार्यक्रम किए गए थे.
इनमें से सोलापुर शहर में करीबन 7000 से 7500 लोग जमा हुए थे. नवी मुंबई में करीबन 2000 लोग जमा हुए थे. नंदुरबार में 1500 से 2000 लोगों की भीड़ जमा हुई थी. औरंगाबाद और परभनी में करीबन 700-800 लोगों की भीड़ जमा हुई थी. महाराष्ट्र के सोलापुर में एमआईएम के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय ने विशाल मार्च निकाला. इसके अलावा नवी मुंबई में महिलाओं ने विरोध मार्च निकाला था. इन मामलों में महाराष्ट्र पुलिस ने अबतक 10 केस दर्ज किए हैं.
बीजेपी अपने नेताओं पर कर चुकी है कार्रवाई
बता दें कि, पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले को लेकर बीजेपी ने नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित और नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था. टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी. वहीं नवीन कुमार जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में एक ट्वीट किया था. नूपुर और नवीन जिंदल की विवादित टिप्पणियों के बाद भारत में जहां विरोध प्रदर्शन हुए तो वहीं खाड़ी देशों से इस पर कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई.
सभी धर्मों का सम्मान करती है पार्टी- बीजेपी
वहीं बीजेपी (BJP) ने कार्रवाई करते हुए नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को निष्कासित और नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को निलंबित कर दिया था. बीजेपी ने कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और वह उन विचारधारओं की घोर विरोधी है जो किसी धर्म या समुदाय का अपमान करे. इसके अलावा खाड़ी देशों के विरोध पर भारत ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-