Prophet Remarks Row Protest: 'इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ', देश में हुई हिंसा पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
Prophet Muhammad Row Protest: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए गए. इस दौरान कई जगह हिंसा भी हुई.
Prophet Muhammad Row Protest: BJP से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के बाद देशभर में पनपे उन्माद के हालातों पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Singh Patel) का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि जुमे की नमाज के बाद जिन अलग-अलग शहरों में दंगा भड़का उसके पीछे पाकिस्तान (Pakistan) का हाथ है. क्योंकि कुछ देश भारत की बढ़ती लोकप्रियता और प्रतिष्ठा को देख जल रहे हैं. यही वजह है कि धर्म के नाम पर कुछ उनमादियों का उपयोग कर यह घटनाएं हो रही है.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जबलपुर में कहा कि ऐसी तमाम घटनाओं को लेकर समाज को सजग होना होगा. वहीं सरकार के सामने भी एक चिंताजनक हालात हैं. स्पष्ट है कि सर्वधर्म सद्भाव के साथ देश की एकता अखंडता को बिगाड़ने ऐसे प्रयास लगातार होते रहेंगे. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री पटेल ने मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी के दखल पर कहा कि मुझे ऐसे लोगों पर कुछ नहीं बोलना.
नेशनल हेराल्ड मामले पर भी बोले प्रहलाद पटेल
वहीं नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी पर बढ़ते ईडी के शिकंजे और कांग्रेसियों के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन पर भी उन्होंने कहा कि ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस सांसदों का प्रस्तावित प्रदर्शन जांच से बचने की ढाल है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले में सोनिया गांधी को पार्टी को ढाल नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि अगर कुछ गलत नहीं होगा तो उन्हें भी कुछ नहीं होगा.
विवादित टिप्पणी के बाद हुए प्रदर्शन
पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और निष्कासित नेता नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ बीते शुक्रवार को पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए. दिल्ली की जामा मस्जिद, यूपी के प्रयागराज समेत कई इलाके, कोलकाता, महाराष्ट्र, हैदराबाद, महाराष्ट्र, बंगाल, पंजाब, रांची और बिहार में भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे. बंगाल, रांची सहित कई जगह हिंसा भी हुई जहां वाहनों के साथ-साथ पुलिस बूथ में आग लगाई गई.
ये भी पढ़ें-