Prophet Muhammad Row: जामा मस्जिद में नारेबाजी पर शाही इमाम बुखारी का भड़का गुस्सा, कहा- नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
Prophet Muhammad Row: दिल्ली में जामा मस्जिद के अंदर नारेबाजी करने का प्रयास किया गया जिसके बाद शाही इमाम बुखारी ने जल्द से जल्द मस्जिद को खाली करने का ऐलान किया.
वहीं, इस मसले पर DCP सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि, "हमें फिलहाल जानकारी नहीं है, मस्जिद के अंदर क्या हुआ और इमाम साहेब ने जो ऐलान किया इस मामले की जानकारी ले रही हूं. फिलहाल मस्जिद के अंदर और बाहर शांति व्यवस्था बनी हुई है.
फीकुर्रहमान बर्क ने भी की थी अपील
बता दें, इससे पहले उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में भी सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने आज जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय से अपील की थी. उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए मुसलमानों से बाजार को खुला रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
पुलिस प्रशासन (Sambhal Police) की पहल पर सपा सांसद ने मुस्लिम समाज और जनता से अपील की है, कि आज जुमे की नमाज के दौरान अपनी दुकानें खुली रखें और नमाज के बाद सभी लोग अपने घर जाएं. उन्होंने अपनी अपील में ये भी कहा, "खुदा का शुक्र है, कि हमारे शहर में शांति है."
यह भी पढ़ें.