Prophet Muhammad Row: दिल्ली (Delhi) के जामा मस्जिद (Jama Masjid) में जुमे की नमाज (Jume Ki Namaz) के बाद मस्जिद के अंदर कुछ लोगों ने नारेबाजी करने का प्रयास किया जिसके बाद शाही इमाम बुखारी (Shahi Imam Bukhari) ने साफ शब्दों में कहा कि, इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, शाही इमाम बुखारी ने कहा कि, "ये गलत है, कोई भी शख्स ऐसी हरकत न करें ये बर्दाश्त के बाहर होगी. इलाके के लोग अमन चाहते हैं, किसी भी तरह की नारेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि, जामा मस्जिद को जल्द से जल्द खाली कर दिया जाए.



वहीं, इस मसले पर DCP सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि, "हमें फिलहाल जानकारी नहीं है, मस्जिद के अंदर क्या हुआ और इमाम साहेब ने जो ऐलान किया इस मामले की जानकारी ले रही हूं. फिलहाल मस्जिद के अंदर और बाहर शांति व्यवस्था बनी हुई है.


फीकुर्रहमान बर्क ने भी की थी अपील


बता दें, इससे पहले उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में भी सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने आज जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय से अपील की थी. उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए मुसलमानों से बाजार को खुला रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.



पुलिस प्रशासन (Sambhal Police) की पहल पर सपा सांसद ने मुस्लिम समाज और जनता से अपील की है, कि आज जुमे की नमाज के दौरान अपनी दुकानें खुली रखें और नमाज के बाद सभी लोग अपने घर जाएं. उन्होंने अपनी अपील में ये भी कहा, "खुदा का शुक्र है, कि हमारे शहर में शांति है."


यह भी पढ़ें.


UP News: जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती


Agnipath Protest: बिहार में ट्रेनों में लगाई आग तो ग्वालियर में कोच तोड़े, पलवल में कई पुलिसकर्मी जख्मी | 'अग्निपथ' के विरोध की 10 बड़ी बातें