Prophet Remarks Row Updates: यूपी में शांति को खतरे में डालने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन, CCTV से हो रही दंगाईयों की पहचान
Prophet Remarks Row LIVE: बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के बयान के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. रांची में हिंसा के बाद हिंसाग्रस्त इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
LIVE
Background
Prophet Remarks Row Protest: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जुमे की नमाज के बाद लोगों द्वारा कथित रूप से नारेबाजी और पथराव किए जाने की सूचना मिली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जिले के अटाला इलाके में पथराव की घटना के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर लोगों ने जुमे की नमाज के बाद बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की. लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर और लखनऊ जिलों से नमाज के बाद नारेबाजी की सूचना है.
सहारनपुर, मुरादाबाद और रामपुर में जुमे की नमाज के बाद जहां लोगों ने सड़कों पर नारेबाजी की वहीं लखनऊ के चौक इलाके में स्थित टीले वाली वाली मस्जिद के अंदर भी कुछ देर के लिए नारेबाजी हुई. लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने बताया, ‘राजधानी लखनऊ में अमन-चैन के साथ जुमे की नमाज अदा की गयी और पूरे शहर में शांति का माहौल है.'
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में पथराव की सूचना है और उसकी जांच की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में ज्यादातर जगहों पर जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुई.
पिछले शुक्रवार को नमाज के बाद कानपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी, क्योंकि दो समुदायों के सदस्यों ने एक टीवी बहस के दौरान बीजेपी की तत्कालीन प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से "अपमानजनक" टिप्पणी किए जाने के विरोध में दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया था और इस दौरान ईंट-पत्थर और बम फेंके थे.
हावड़ा में हिंसा के बाद कई ट्रेनें रद्द
18043 हावड़ा-भद्रक बाघजातिन एक्सप्रेस दिनांक 10.06.2022 को रद्द रहेगी.
18003 हावड़ा-आद्रा शिरोमणि एक्सप्रेस 10.06.2022 को रद्द रहेगी.
12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस 10.06.2022 को रद्द रहेगी.
12827 हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस 10.06.2022 को रद्द रहेगी.
हावड़ा में प्रदर्शन के बाद 13 जून तक इंटरनेट बंद
पश्चिम बंगाल में आज के विरोध और मौजूदा हालात के मद्देनजर हावड़ा जिले में 13 जून को सुबह छह बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
यूपी में विरोध प्रदर्शन को लेकर 109 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में आज शाम 7:30 बजे तक कुल 109 गिरफ्तारियां की गई हैं.
38 सहारनपुर
15 प्रयागराज
24 हाथरस
07 मुरादाबाद
02 फिरोजाबाद
23 अम्बेडकरनगर
शांति को खतरे में डालने वालों के साथ होगी सख्ती
एससीएस गृहविभाग अवनीश के अवस्थी ने कहा कि सहारनपुर, प्रयागराज में नमाज के बाद जमा हुए लोगों को मनाने के बाद तितर-बितर किया गया. दूसरे शहरों में शांति कायम रही. शांति को खतरे में डालने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं.
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़काऊ पोस्ट डाले
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक कुछ लोगों ने सोशल मीडिया का पर भड़काऊ पोस्ट डाले थे, उनको रिकॉर्ड में लेकर मुकदमा दर्ज़ किया गया है. सभी धर्म गुरुओं से बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों की CCTV द्वारा पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.