Prophet Remarks Row Latest News: बीजेपी (BJP) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने को लेकर अपने खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुईं.


एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा के खिलाफ 28 मई को पायधुनी पुलिस थाने में एक FIR दर्ज की गयी थी और पुलिस ने ईमेल के जरिए उन्हें समन भेजे थे.  इसके अलावा एक टीम उन्हें (नूपुर शर्मा को) इसकी कॉपी देने के लिए दिल्ली भी गई थी. अधिकारी ने बताया, ‘चूंकि वह बयान दर्ज कराने के लिए नहीं आयीं, ऐसे में हम आगे की कार्रवाई के बारे में सोमवार को फैसला करेंगे.’


25 जून को पेशी के लिए था समन


रजा एकेडेमी की शिकायत पर पायधुनी पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया था. बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा को 25 जून को पायधूनी पुलिस स्टेशन में आकर अपना बयान दर्ज करवाने के लिए कहा गया था. नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद देश के कई शहरों में हिंसा भी भड़की थी.


मुंबई पुलिस का दिल्ली पुलिस पर आरोप


हाल ही में मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने दिल्ली पुलिस पर आरोप  लगाते हुए कहा था कि राजधानी की पुलिस ने नुपूर शर्मा को खोजने में हमारी उम्मीद के मुताबिक मदद नहीं की. जिसके चलते मुंबई पुलिस को नूपुर शर्मा को ईमेल के जरिये समन भेजना पड़ा.


ये भी पढ़ें- Hyderabad Honor Killing पर 48 घंटों के बाद टूटी असदुद्दीन ओवैसी की चुप्पी, कहा- 'हम हत्यारों के साथ खड़े नहीं होते'


ये भी पढ़ें- Muslim Personal Law Board के सदस्य बोले, 'ज्ञानवापी ही नहीं मथुरा और बाकी मस्जिदों पर भी विवाद खड़ा कर दिया गया'