दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन के कारण बंद सड़क के चलते हज़ारों लाखों लोगों को रोजाना होने वाली परेशानी का जिक्र करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट मंगलवार को सुनवाई कर सकता है.
3 राज्यों को जोड़ने वाला एक अहम रास्ता जाम
दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध के चलते 15 दिसंबर से ही दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शनकारी सड़क के बीचो बीच बैठे हुए हैं. इसके चलते रोजाना हजारों लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्योंकि जिस रास्ते पर प्रदर्शनकारी बैठे हुए हैं उस रास्ते का इस्तेमाल रोजाना हजारों लाखों लोग फरीदाबाद, दिल्ली और नोएडा आने जाने के लिए करते हैं. ये रास्ता तीन राज्यों को जोड़ने वाला एक अहम रास्ता है.
बंद रास्ते को जल्द खुलवाने की मांग
दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में मांग की गई है कि दिल्ली हाई कोर्ट दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को निर्देश दे कि वह मथुरा रोड से कालिंदी कुंज का रास्ता और ओखला अंडरपास का रास्ता जल्द से जल्द खुलवाएं, जिससे कि रोजाना लगने वाले घंटों के जाम और लोगों को होने वाली परेशानियों से बचा जा सके.
घंटो का जाम और वक्त हो रहा है बर्बाद
हाई कोर्ट में दायर याचिका में बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन के चलते जो सड़क बंद हुई है उसकी वजह से रोजाना आश्रम चौक पर ही करीबन करीबन 1 लाख गाड़ियां अतिरिक्त आने लगी है और उसके चलते लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. इस जाम के चलते 15 मिनट से लेकर 25 मिनट तक का वक्त बर्बाद होता है. स्कूल जाने वाले बच्चों को 2-2 घंटे पहले घरों से निकलना पड़ता है वहीं अस्पताल जाने वाले मरीजों को भी दिक्कत होती है.
15 दिसंबर से ही बैठे हैं प्रदर्शनकारी
गौरतलब है की नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले करीब 1 महीने से प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर बैठे हुए हैं और इसके चलते रोजाना दिल्ली नोएडा को जोड़ने वाले कुछ अहम रास्तों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. वही फरीदाबाद से दिल्ली और नोएडा आने जाने वाले लोगों को भी इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंची जामिया की VC, कहा- 'हमने पुलिस के खिलाफ FIR की लेकिन रिसीव नहीं हुई'
शाहीन बाग में प्रदर्शन के चलते बंद रोड को खुलवाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर
अंकित गुप्ता, एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Jan 2020 04:00 PM (IST)
हाई कोर्ट में दायर याचिका में बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन के चलते जो सड़क बंद हुई है उसकी वजह से रोजाना आश्रम चौक पर जाम का सामना करना पड़ता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -