आज आधी रात से देश में लागू होगा GST, जानें कौन-कौन कर रहा है विरोध?
नई दिल्ली: आज आधी रात से जीएसटी लागू हो रहा है तो कई राज्यों में कारोबारी जीएसटी के विरोध में उतर गए हैं. आज दिल्ली समेत कई राज्यों में जीएसटी के विरोध में बाजार बंद रहेंगे. मुंबई और सूरत सहित देश के कई हिस्सों में कपड़ा व्यापारियों ने तीसरे दिन भी अपनी दुकानें बंद रखीं.
GST का काउंटडाउन शुरू, आज आधी रात को संसद में भव्य समारोह, जानें पूरा कार्यक्रम
राज्यों में कौन-कौन कर रहा है विरोध
सबसे ज्यादा विरोध कपड़ा कारोबारी कर रहे हैं. मुख्य रूप से इसमें गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कारोबारी शामिल हैं. ये लोग कपड़ों पर पांच फीसदी टैक्स के साथ धागों और रेशों पर अलग-अलग टैक्स दरों से नाराज़ हैं. इनका आरोप है कि बड़ी मिलों को इससे फायदा होगा, जबकि छोटे उद्योग खत्म हो जाएंगे.
विपक्षी एकता को झटका, GST लॉन्च समारोह में खुद जा सकते हैं नीतीश कुमार
दिल्ली में फर्नीचर व्यापारी
दिल्ली के फर्नीचर व्यापारी भी जीएसटी का विरोध कर रहे हैं, जीएसटी में फर्नीचर 28 फीसदी टैक्स के दायरे में आ गया है.
जीएसटी लॉन्च आयोजन में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस, ना शामिल होने के पीछे बताई ये वजह
पेस्टीसाइड के डीलर्स भी कर रहे हैं विरोध
खाद और पेस्टीसाइड के डीलर्स भी विरोध में हैं. मुख्य रूप से इसमें पंजाब के कारोबारी शामिल हैं. उनकी मांग है कि खाद पर 12 फीसदी और पेस्टीसाइड पर लगे 18 फीसदी जीएसटी को कम किया जाए. मांग नहीं माने जाने की सूरत में किसानों के साथ मिलकर आंदोलन की धमकी दी है.
रिटेल, रोड डेवलपर्स और हीरा कारोबारी भी कर रहे हैं विरोध
रिटेल, रोड डेवलपर्स और हीरा कारोबारी गुजरात में जीएसटी का विरोध कर रहे हैं. इनका भी आरोप है कि जीएसटी की वजह से उनके कारोबार को नुकसान होगा.