नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रविवार को जामिया युनिवर्सिटी के छात्रों ने तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा. हालांकि यह प्रदर्शन रविवार को हिंसक हो गया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस जामिया कॉलेज कैंपस में घुस गई और छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की. इसके बाद छात्रों ने दिल्ली पुलिस के रवैए और बिना इजाज़त कैंपस में घुसने और मारपीट करने को लेकर पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
जामिया के छात्रों के समर्थन में अलीगढ, पटना और कोलकाता के छात्र भी आए. अलीगढ़ और पटना में तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जमकर झड़पे हुईं. एक तरफ से पत्थरबाजी हुई थो दूसरी तरफ से लाठियों और आंसू गैस के गोले चले.कोलकाता यूनिवर्सिटी में लेफ्ट छात्र संगठनों ने जामिया यूनिर्सिटी के छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी प्रदर्शन हुआ हिंसक
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी रविवार को नागरिकता संशोधन कानून पर छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी देर शाम बड़ी संख्या में छात्रों ने जबरदस्त हंगामा और पथराव किया. हालात के मद्देनजर विश्वविद्यालय को पांच जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र विश्वविद्यालय के बाब-ए-सर सय्यद गेट पर एकत्र हुए और जगह-जगह लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ डाली और पथराव किया. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. इस झड़प को देखते हुए प्रशासन ने कल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया. जिला मजिस्ट्रेट चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि आज सुबह 10 बजे तक इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है.
पटना में बवाल
वहीं, पटना में करगिल चौक पर प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने एक पुलिस चौकी सहित चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही, उनके द्वारा किए गए पथराव में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
पश्चिम बंगाल में छह जिलों मालदा, उत्तर दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी है ताकि खासतौर पर सोशल मीडिया पर अफवाह और गलत खबरें प्रसारित करने वालों को रोका जा सके.
नागरिकता कानून लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा बंगाल, नहीं रोक पाएंगी CM ममता- दिलीप घोष