Taarget Killing: कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में जंतर-मंतर पर मौजूद हैं. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक, अब से कुछ देर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौके पर पहुंचने वाले हैं. सीएम केजरीवाल केंद्र सरकार को घेरते हुए दिखाई दे सकते हैं.
वहीं, इस वक्त जंतर-मंतर पर मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश दिखने को मिल रहा है. हाथ में काला धागा पहन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह पर भी निशाना साधते दिख रहे हैं. इनका कहना है कि केंद्र सरकार वहां हालात और माहौल बेहतर करने के लिए कुछ नहीं कर रही है. लगातार कश्मीर में हत्याएं हो रही है. कश्मीर पंडित मर रहे हैं, लोग मर रहे हैं और केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
सुरक्षा के नाम पर केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया- कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं का कहना है कि, केंद्र सरकार ने धारा 370 हटा तो दी पर उसके बाद सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं किया. लोगों की खुलेआम हत्याएं हो रही है. बैंक में घुस कर गोली मार दी जा रही है. कश्मीर में बने इन हालातों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और खुलकर केंद्र सरकार का विरोध करते रहेंग. आम आदमी पार्टी ने ये भी कहा कि इन हत्याओं का असल जिम्मेदार फिल्म कश्मीर फाइल्स है. बता दें, जंतर-मंतर पर इस वक्त मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें.