जंतर मंतर पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ धरने में लिया गया बड़ा फैसला, मोदी सरकार की बढ़ेगी टेंशन
Protest Against Waqf Amendment Bill: AIMPLB के प्रवक्ता डॉ एस क्यू आर इलियास ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि अगर ये बिल संसद में पास भी हो गया तो हम के वापस कराएंगे.

Protest Against Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आज सोमवार (17 मार्च, 2025) को जंतर मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने धरने का आयोजन किया, जिसमें तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हुए.
जैसा कि AIMPLB की ओर से बताया गया था कि इस धरने के तहत वो अपने एक्शन प्लान से मुसलमानों को रूबरू कराएंगे तो धरने में AIMPLB की ओर से फैसला लिया गया है कि वक्फ बिल के पास होने से पहले ही इसके खिलाफ देश के सभी प्रमुख शहरों में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और इस प्रदर्शन की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से होगी, उसके बाद आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में प्रदर्शन किया जाएगा.
‘संसद में पास भी हो गया बिल तो वापस कराएंगे’
आपको बता दें कि इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी के सरकारें हैं. और देश के बाकी शहरों में प्रदर्शन किया जाएगा ताकि सरकार और उनके सहयोगी दलों पर दबाव बने. AIMPLB के प्रवक्ता डॉ एस क्यू आर इलियास ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि अगर ये बिल संसद में पास भी हो गया तो हम के वापस कराएंगे. क्योंकि किसानों के लिए जब सरकार ने 3 कानून बनाए और किसान जब दिल्ली के सीमा पर एक साल तक डटे रहे तो सरकार को कानून वापस लेना पड़ा था. वैसे ही हम भी सरकार इजाजत दे या ना दे इस बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे.
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी नहीं हुए शामिल
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को प्रदर्शन में शामिल होने का न्यौता भेजा था लेकिन ये दोनों नेता तो प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए लेकिन लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से बाकी नेताओं के अलावा डिप्टी ऑपोजिशन लीडर गौरव गोगोई शामिल हुए. इसके अलावा AIMPLB ने जेपीसी में शामिल तमाम सांसदों को भी धरने में शामिल होने का न्यौता दिया था. जिसमें सरकार की सहयोगी दल टीडीपी के भी सांसदों को न्योता गया था.
जंतर मंतर पर शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट-
असदुद्दीन ओवैसी, सांसद,AIMIM, गौरव गोगोई, सांसद कांग्रेस, जावेद अहमद, सांसद, कांग्रेस, इमरान मसूद, सांसद, कांग्रेस, सलमान खुर्शीद, कांग्रेस, नासिर हुसैन, सांसद, कांग्रेस, मोहिबुल्ला खान, सांसद, बीजेडी, पी हनीफ, सांसद, लद्दाख, अमानतुल्लाह खान, आप, धर्मेंद्र यादव, सपा, अक्षय यादव, सपा, जिया उर रहमान बर्क, सपा, अवधेश प्रसाद, सपा, मोहिबुल्ला नदवी, सपा, महुआ मोइत्रा, TMC, अबू ताहीर खान, सांसद ,TMC, ईटी बशीर, सांसद, IUML, फौजिया खान, सांसद, NCP (SP) और राजा राम सिंह, सांसद, CPI (M).
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

