Protest Continue in Haryana: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ प्रदर्शन हरियाणा (Haryana) में जारी है, जहां कुछ युवाओं ने महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन (Mahendra Garh) के बाहर शनिवार को एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. वहीं, 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पड़ोसी राज्य पंजाब में लुधियाना रेलवे स्टेशन (Ludhiana Railway Station) में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. महेंद्रगढ़ के एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने बताया कि युवाओं के एक समूह ने एक पिक-अप वैन (माल ढुलाई वाहन) को आग के हवाले कर दिया और तोड़फोड़ की.
सेना में भर्ती की नयी योजना के खिलाफ महेंद्रगढ़ में पिछले कुछ दिनों से जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. रेलवे स्टेशन से लगे आवासीय भवन में रहने वाले एक रेलवे इंजीनियर ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी उनके परिसर के अंदर घुस गये और कार्यालय, तथा एक जेनरेटर सेट को नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि पंजाब में, कपड़े से अपना चेहरा ढंके हुए 50 से अधिक युवाओं का एक समूह लुधियाना रेलवे परिसर में घुस गया. उनमें से कुछ के हाथों में डंडे थे और उन्होंने कांच की खिड़कियों तथा टिकट काउंटर तोड़ दिये.
जालंधर में युवाओं ने निकाला मार्च
जालंधर में युवाओं ने एक मार्च निकाला और बाद में प्रदर्शन किया. उन्होंने राम मंडी चौक से पीएपी चौक तक मार्च किया तथा राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया. उन्होंने केंद्र से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की. इससे पहले शुक्रवार को, सेना में नौकरी के आकांक्षी युवाओं ने केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ होशियारपुर में प्रदर्शन किया था.
हरियाणा के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन
इस बीच, अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है. युवाओं ने सोनीपत में प्रदर्शन किया और रोहतक-पानीपत राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया. कैथल में उन्होंने मार्च निकाला जबकि फरीदाबाद और जींद में भी प्रर्दशन किये. उल्लेखनीय है कि हरियाणा के रेवाड़ी, चरखी दादरी, गुरुग्राम और पलवल जैसे जिलों से रक्षा बलों में काफी संख्या में युवा भर्ती होते हैं.
बिहार के 12 जिलों में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बैन
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर सबसे ज्यादा बवाल बिहार हुआ है. बिहार में हिंसक प्रदर्शनों (Violent Protest in Bihar) को देखते हुए 12 जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों में युवा सड़कों पर निकलकर इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं. इसके बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने इस योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है. गृह मंत्रालय ने अब केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और असम राइफल्स की भर्ती में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ेंः
Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका