Agnipath Recruitment Secheme: भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर कुछ संगठनों ने आज भारत बंद की अपील की है. जिसे देखते हुए देश के कई हिस्सो में चौकसी बढ़ा दी गई है. पोस्टर सोशल मीडिया पर दनादन वायरल हो रहे हैं, जिनमें अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद रखने की अपील की गई है. ये किसी संगठन की तरफ से नहीं है, बस इसे सोशल मीडिया पर छोड़ दिया गया है. लेकिन ये गैर जिम्मेदार पोस्ट ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. आइये जानते हैं भारत बंद और अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से जुड़ी 10 बातें-
- भारत बंद के लिए की गई अपील को देखते हुए देश के अलग-अलग राज्यों में प्रशासन अलर्ट पर है. यही नहीं, झारखंड सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है.
- केरल में बंद की अपील को देखते हुए राज्य की सुरक्षा बढ़ा दी गई. छत्तीसगढ़ में भी सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
- कई राज्यों में अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं. जबकि राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने इसे अफवाह बताते हुए ट्वीट किया, "झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें! जोधपुरवासियों से अनुरोध है कि 20 जून 22 को भारत बंद किसी भी धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक संगठन द्वारा बंद का आयोजित नहीं है, बंद की यह झूठी अफवाह है.'
- अग्निपथ योजना के विरोध में बिगड़े हालात का सबसे ज्यादा असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा है. जिसकी वजह से हजारों मुसाफिर पिछले चार दिनों से जहां तहां फंसे हैं. जनाकारी के मुताबिक कल यानी रविवार को रात 8 बजे तक के लिए 491 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया थ.
- यूपी पुलिस का दावा तो ये भी है कि अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में असामाजिक तत्वों की एंट्री हो गई है, जो आज हिंसा भड़काने की कोशिश कर सकते है.
- कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. जानकारी मिली है कि भारत बंद के मद्देनजर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है.
- यही नहीं, सोशल मीडिया पर भारत बंद की अपील के मद्देनजर लकनऊ समेत पूरे यूपी में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.
- मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और यूपी के गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू है
- बिहार, जो इस समय सबसे ज्चादा जल रहा है वहां बंद की अपील को देखते हुए राज्य के सभी 38 जिलों में प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है और 17 जिलों में इंटरनेट सेवा आज रात तक के लिए बंद कर दी गई है.
- बिहार में संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. शनिवार, रविवार की तरह बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें आज भी रद्द हैं.
ये भी पढ़ें: ‘दुर्भाग्य से कई अच्छी चीजें...’, अग्निपथ स्कीम पर भारी बवाल के बीच नई सेना भर्ती योजना को लेकर बोले पीएम मोदी