जम्मू में डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पाकिस्तान से ड्रोन के खतरे पर संसद में चर्चा की मांग की
डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में प्रदर्शन किया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा रची जा रही ड्रोन की साजिशों पर संसद में चर्चा करने की मांग की.
जम्मू: जम्मू में डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर संसद में प्रदेश में पाकिस्तान द्वारा रची जा रही ड्रोन की साजिशो पर चर्चा करने की मांग की. डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताया. हाथों में तिरंगा और शुक्रवार को जम्मू पुलिस द्वारा कानाचक में गिराए गए ड्रोन की तस्वीरें लिए यह डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ता है. यह कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे है कि इस समय देश मे संसद का सत्र चल रहा है और देश पर ड्रोन आतंकी हमलों की जो नई साजिश पाकिस्तान रच रहा है, उस पर चर्चा होनी चाहिए.
डोगरा फ्रंट के अध्यक्ष अशोक गुप्ता के मुताबिक, पाकिस्तान लगातार जम्मू -कश्मीर में न केवल ड्रोन भेज रहा है बल्कि उनके ज़रिए आतंकी हमलो को भी अंजाम दे रहा है, जो राष्ट्र के लिए बड़ा खतरा उभर कर सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस समय देश के संसद का सत्र चल रहा है और संसद के सत्र में ड्रोन की इस साजिश पर चर्चा होनी चाहिए.
हंगामे के कारण चर्चा नहीं होने का दावा
गुप्ता ने कहा कि विपक्ष संसद की कार्यवाही चलने नहीं दे रहा जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दे बिना चर्चा के ही रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जिस तरह का हंगामा संसद में कर किया है, उस हंगामे से देश के कई अहम मुद्दे चर्चा ही नहीं होती. उन्होंने कहा कि विपक्ष जिस तरह से जासूसी कांड को लेकर हंगामा कर रहा है, उस जासूसी कांड से जरूरी देश पर आया यह नया खतरा है. इसे ड्रोन के जरिए पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में अंजाम दे रहा है.
यह भी पढ़ें
Coronavirus Cases: लगातार दूसरे दिन 40 हजार से कम आए कोरोना केस, 546 संक्रमितों की मौत