Shah Rukh Khan House: मशहूर फिल्म एक्टर और बॉलीवुड के बादशाह के रूप में पहचान बनाने वाले शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर प्रदर्शन हुआ जिसके बाद मुंबई पुलिस को उनके घर की सुरक्षा बढ़ानी पड़ी. ये प्रदर्शन एक निजी संगठन अनटच यूथ इंडिया फाउंडेशन की ओर से किया गया. इसकी मांग है कि वो ऑनलाइन गैंबलिंग और गेमिंग एप्स को प्रमोट करना बंद करें.
अनटच यूथ इंडिया फाउंडेशन के चीफ कृष्णचंद्र अदल ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में कहा, “ऑनलाइन गेमिंग एप और गैंबलिंग के जरिए देश का युवा जुएं की तरफ झुका जा रहा है और बर्बाद हो रहा है. दूसरा ये गैरकानूनी है. इसके चक्कर में लोग सुसाइड कर रहे हैं. लोग डिप्रेशन में आ रहे हैं और गलत काम भी कर रहे हैं. इसकी वजह से ये प्रदर्शन किया.”
ऑनलाइन गैंबलिंग का एड करने पर किया प्रदर्शन
उनसे सवाल किया गया कि ऑनलाइन गैंबलिंग का फिल्म स्टार जो प्रचार कर रहे हैं उसको लेकर प्रदर्शन के लिए सिर्फ शाहरुख खान का घर ही क्यों चुना. इस सवाल के जवाब में कृष्णानंद ने कहा, “शाहरुख खान फिल्म जगत के बहुत बड़े स्टार हैं जब वो इसका प्रचार करना बंद कर देंगे तो दूसरे स्टार भी उनको देखकर आगे बढ़ेंगे.”
अदल का ये भी कहना है कि अगर पुलिस नौजवानों और बच्चों को गैंबलिंग करते हुए देखती है तो उन्हें गिरफ्तार कर लेती है. वहीं, फिल्म स्टार्स ये जानते हैं कि गैंबलिंग गलत चीज है फिर भी इसका प्रमोशन करते हैं. इसलिए हम यही कहना चाहते हैं कि वो इस तरह की चीजों का प्रचार न करें नहीं तो हमें बार-बार प्रोटेस्ट करना पड़ेगा.
जवान होने वाली है रिलीज
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज के समय भी खूब बवाल मचा था और नेताओं से लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया था. अब उनकी फिल्म जवान जल्द ही सिनेमाघरों में लगने वाली है और विरोध प्रदर्शन की खबरें आने लगी हैं. हालांकि ये प्रदर्शन फिल्म को लेकर नहीं बल्कि गैंबलिंग एप का एड करने को लेकर था.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan 3 Landing on Moon: चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर Shah Rukh Khan ने गाया गाना, बोले- 'India और ISRO छा गया'