नई दिल्ली: नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. कल दिल्ली से लेकर यूपी तक प्रदर्शन हुए. यूपी में हिंसक प्रदर्शन में 6 लोगों की जान चली गई. दिल्ली तो कल दिन भर शांत रही लेकिन शाम होते होते प्रदर्शन हिंसक हो गया. दिल्ली में हुए प्रदर्शन में आठ पुलिसवालों समेत 36 लोग जख्मी हुए हैं. भीम आर्मी के चंद्रशेखर समेत चालीस लोगों को हिरासत में लिया गया है.


हिरासत में लिए जाने से पहले चंद्रशेखर ने कहा कि हम हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं. धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं चलेगा. चंद्रशेखर रावण ने दावा किया है कि पुलिस छह बसों में लोगों को भरकर ले गई है. उन्होंने कहा कि मैं गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है.


NRC और CAA पर एलजेपी के अलग सुर, चिराग पासवान ने NDA की बैठक बुलाने की मांग की


नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन लगातार हिंसक होता जा रहा है. प्रदर्शनकारी लगातार पब्लिक प्रॉपर्टी को निशाना बना रहे हैं. दिल्ली गेट पर भीड़ ने एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया. लोगों को खदेड़ने के दौरान एबीपी न्यूज़ का कैमरा टूट गया. दरअसल हिंसक प्रदर्शनकारियों को जब पुलिस वहां के खदेड़ रही थी तो पुलिस का डंडा एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर लगा और वह टूट गया. एक दर्जन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.


पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे लोग
दरियागंज में हिरासत में लिए गए करीब 40 लोगों को रिहा करने की मांग को लेकर कई लोग पुलिस मुख्यालय के सामने एकत्र हो गए. पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने दरियागंज के सुभाष मार्ग पर खड़ी कार में आग लगा दी जिसे पानी और अग्निशन उपकरणों से बुझाया गया. अधिकतर प्रदर्शनकारी बाद में यहां इंडिया गेट के पास आए और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाए.


जामिया की फेक न्यूज़ पर दिल्ली पुलिस को मिला थलसेना प्रमुख बिपिन रावत का साथ


दिल्ली में अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त- पुलिस
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जामिया के किसी छात्र या फिर यहां रहने वाले लोगों को अरेस्ट नहीं किया जाएगा. दिल्ली में अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं और संवेदनशील इलाके में धारा 144 लगू गयी है. शुक्रवार को दिल्ली में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए, दिल्ली गेट इलाके में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी में आग लगा दी. पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से हालात पर कड़ी नजर रख रही है.


दिल्ली पुलिस ने पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा, ''दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं किया है, न आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. केवल पानी की बौछार का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. हालात पूरी तरह काबू में हैं. ज्वाइट सीपी को चोट आई है, कई पुलिस वाले घायल हुए हैं. हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटाया गया है. कुछ बाहरी लोगों ने आकर फ्रदर्शनकारियों को भड़काया है.''


नागरिकता कानून: द हिंदू के पत्रकार को पुलिस ने हिरासत में लिया, बाद में छोड़ा