Protest on Agnipath Sceheme: सेना में नई भर्ती स्कीम 'अग्निपथ' के विरोध प्रदर्शन की लपटें अब बिहार से शुरू होकर तेलंगाना तक पहुंच गई है. लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है और अब तक सुबह से उपद्रवियों ने पांच ट्रेनों में आग लगी दी. तेलंगाना के सिकंदराबाद में प्रदर्शन देखते हुई देखते हिंसा में बदल गई. यहां पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगी दी और अग्निपथ स्कीम के खिलाप स्टेशन पर पत्थरबाजी भी की. इससे पहल, बिहार के समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी. ट्रेन की दो बोगियां जलकर खा हो गई. यह हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की घटना है. जबकि दूसरी तरफ दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी. ट्रेन की चार बोगी जलकर खाक हो गई. समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमती के पास के उपद्रवियों ने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. 


बिहार के डिप्टी सीएम के घर तोड़फोड़


दानापुर में भी उपद्रवियों ने स्टेशन पर आगजनी की है. यहां पर यात्री अपनी जान बचाकर वहां से भागे. पुलिस स्टेशन के अंदर कहीं नहीं दिख रही थी. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ एक तरफ जहां कई राज्यों में विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उप्रद्रवी जमकर उत्पात मचा रहे हैं. बिहार के एनएच 727 सुप्रिया रोड में उन्मादी भीड़ ने जमकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की तो वही भीड़ ने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर पथराव कर दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम के घर का शीशा टूट गय. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया है. डिप्टी सीएम के आवास में रहने वाले किरायदार और अन्य स्टाफ ने बताया कि भीड़ अंदर घुसना चाहती थी और घर का ताला तोड़ने की कोशिश की है. वहीं आरोप लगाया गया है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी तुरंत मौके पर पुलिस नहीं पहुंची है.


इधर, आरा के कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी. पटना-दीनदयाल उपाध्याय मेन लाइन पर आगजनी के चलते ट्रेनों का परिचालन किया बाधित हुआ है. इधर, बलिया में अग्निपथ स्कीम के विरोध में युवाओं ने तोड़फोड़ और पथराव किया. इसकी वजह से पुलिस को चलानी पड़ी लाठी. इधर, बेगूसराय में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो रहा है. बरौनी- कटिहार रेल खंड के लखमीनिया स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी आगजनी कर विरोध जता रहे हैं. आरा के कुल्हड़िया स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम है. आरा स्टेशन पर कई ट्रेनें खड़ी है.






इधर, आरा के उपद्रवियों ने बिहिया स्टेशन को किया तहस नहस कर दिया और लोगों को पिटाई की. बिहिया स्टेशन के पश्चिमी रेल क्रासिंग पर अब भी भारी संख्या में उपद्रवी मौजूद हैं. एसडीपीओ और एसडीओ मौके पर पहुंचे चुके हैं. आरा और बक्सर में सुबह से ही विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अग्निपथ योजना के विरोध में बक्सर के डुमराव रेलवे स्टेशन के पश्चिम गुमटी पर अभ्यर्थियों ने सुबह 5 बजे से ही रेलवे ट्रैक टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस वहां पर मौजूद हैं. इधर, अग्निपथ स्कीम के खिलाफ आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन पर लोगों ने बवाल किया. ये सभी सेना बहाली से टीओडी हटाने की मांग कर रहे हैं. इसकी वजह से कई ट्रेनों का संचालन अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है.


यूपी के बलिया में तोड़फोड़


प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश के बलिया में तोड़फोड़ की. बलिया की डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षाबलों की सुबह से है तैनाती थी. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ भीड़ इकट्ठी हुई. लेकिन, उन्हें वहां पर नुकसान करने से रोक दिया गया. वे पत्थरबाजी की कोशिश कर रहे हैं. कार्रवाई की जा रही है. 






आरजेडी ने केन्द्र पर साधा निशाना


इधर, बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने राज्य में लगातार अग्निपथ स्कीम पर हो रहे विरोध के बाद केन्द्र सरकार पर निशाना साध है. आरजेडी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अभी अग्निवीर की भर्ती शुरू भी नहीं हुई कि खुशी में अग्निवीरों ने नवादा,बिहार के भाजपा कार्यालय में “अग्नि” लगा दी. खेदजनक! अग्निवीरों में इतनी आग है इसका अंदाजा तो “अग्निपथ” योजना के निर्माताओं को भी नहीं रहा होगा.






प्रदर्शन के बीच भर्ती की बढ़ी उम्र सीमा


अग्निपथ पर कई राज्यों में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने गुरुवार को साल 2022 के लिए इस प्रक्रिया के तहत भर्ती की उम्र पूर्व में घोषित 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी. इससे पहले, सरकार ने मंगलवार को अग्निपथ योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि सभी नयी भर्तियों के लिए आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि पिछले दो वर्षों के दौरान भर्ती करना संभव नहीं हुआ, सरकार ने फैसला किया है कि 2022 के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया के लिए एकबारगी (आयु सीमा में) छूट दी जाएगी.’’


बीजेपी विधायक के घर तोड़फोड़


केंद्र में शासन करने वाली बीजेपी के एक विधायक के छपरा स्थित घर में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की जबकि नवादा में पथराव की घटना में एक अन्य महिला विधायक घायल हो गईं जहां पार्टी कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया गया है. नवादा के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अरुणा देवी एक मामले के सिलसिले में जिला अदालत परिसर जा रही थीं. उनकी कार को प्रदर्शनकारियों ने रेलवे क्रॉसिंग के पास घेर लिया और पथराव किया जिससे उन्हें, उनके वाहन चालक, दो सुरक्षा कर्मियों और कई निजी कर्मचारियों को चोटें आईं.


यूपी से राजस्थान  तक विरोध


उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी बस पर पथराव किया गया, गोरखपुर, अलीगढ़ और मथुरा में नौजवानों ने योजना के खिलाफ रास्ता जाम किया,बलिया में युवाओं के प्रदर्शन के कारण स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा. वहीं, फिरोजाबाद और बुलंदशहर में युवकों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की. पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के कारण वाराणसी मण्डल के गोरखपुर-छपरा, छपरा-बलिया, सीवान-थावे, छपरा-मसरख-थावे, वाराणसी-गाजीपुर और वाराणसी-प्रयागराज रेल खण्डों पर 21 रेलगाड़ियों का संचालन ठप हो गया, जो समाचार लिखे जाने तक शुरू नहीं हो सका.


हरियाणा के पलवल में भी गुरुवार को ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया. इस दौरान पथराव और गाड़ियों में आगजनी की गई. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग किया और प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम, रेवाड़ी, चरखी दादरी, हिसार और रोहतक में भी विरोध प्रदर्शन हुए.


ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: विरोध प्रदर्शनों के बीच सरकार का फैसला, इस साल की भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाकर 23 साल की