Wrestlers Protest: 'बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने का अधिकार नहीं...', पहलवानों के सामने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रखा यह प्रस्ताव
Anurag Thakur Meeting: गुरुवार (19 जनवरी) की रात प्रदर्शनकारी पहलवानों और खेल मंत्री के बीच हुई बैठक के दौरान खेल मंत्रालय की तरफ से 3 सदस्य कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया था.
![Wrestlers Protest: 'बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने का अधिकार नहीं...', पहलवानों के सामने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रखा यह प्रस्ताव protesting wrestlers may meet Sports Minister anurag thakur after WFI chief press conference Wrestlers Protest: 'बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने का अधिकार नहीं...', पहलवानों के सामने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रखा यह प्रस्ताव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/99571e500f24307bcaa09ebf259ce9f11674209372500607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wrestlers Protest against WFI Chief: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी पहलवान WFI चीफ के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं. इसी मुद्दे को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की खेल मंत्रालय के सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक समाप्त हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद प्रदर्शनकारी पहलवान एक बार फिर से खेल मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं. पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने उनके घर आ सकते हैं.
इससे पहले गुरुवार (19 जनवरी) की रात को भी खेल मंत्री ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की थी. हालांकि, इस बैठक में कोई हल नहीं निकल सका था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार (19 जनवरी) की रात खिलाड़ियों और खेल मंत्री के बीच हुई बैठक के दौरान खेल मंत्रालय की तरफ से 3 सदस्य कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया था. यह कमेटी आरोपों की जांच करने और रोज मर्रा का कामकाज देखने के लिए बनाई जानी है.
सरकार ने कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया
सूत्रों के अनुसार, खेल मंत्रालय की तरफ से प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों से इस कमेटी में कौन-कौन हो सकता है उस पर नाम भी मांगे गए थे. लेकिन खिलाड़ियों की तरफ से अब तक कोई नाम नहीं दिया गया है. बता दें कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की कल यानी गुरुवार (19 जनवरी) देर रात तकरीबन चार घंटे तक बातचीत हुई थी. इस दौरान सरकार ने स्पष्ट किया कि उनके पास बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने का अधिकार नहीं है.
खेल मंत्री ने दिया यह ऑफर
खेल मंत्री ने पहलवानों से कहा कि बृजभूषण शरण सिंह चुनी हुई संस्था के अध्यक्ष हैं. खेल मंत्री की ओर से पहलवानों को आश्वासन दिया गया कि अगर खिलाड़ी सहमत हों तो जांच रिपोर्ट आने तक बृजभूषण शरण सिंह खुद को कुश्ती संघ से अलग कर सकते हैं. इसके अलावा जिन कोच के ऊपर आरोप हैं, वे भी जांच पूरी होने तक कुश्ती संघ से अलग हो सकते हैं. सरकार ने खिलाड़ियों से कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई जा सकती है और इसके तीनों सदस्यों के नाम खिलाड़ी ही दे सकते हैं.
ठोस सबूत नहीं दे पाए पहलवान!
सूत्रों के अनुसार यौन उत्पीड़न के आरोपों पर प्रदर्शनकारी पहलवान कुछ ठोस नहीं बता पाए. पहलवानों ने गुरुवार रात कहा था कि सरकार के प्रस्तावों पर वे आज बात करने के लिए वापस आएंगे लेकिन अब तक नहीं आए. अब जानकारी मिल रही है कि बृजभूषण शरण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद प्रदर्शनकारी पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंच सकते हैं.
विनेश फोगाट ने तोड़े थे नियम!
जानकारी के मुताबिक, पहलवान विनेश फोगाट ने टोक्यो ओलंपिक में टीम ड्रेस के बजाय स्पांसर की ड्रेस पहनी थी. इस पर उन्हें कुश्ती संघ और भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से डांटा गया था, लेकिन कुश्ती संघ ने उनके खिलाफ इस मुद्दे पर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की थी. सूत्रों के अनुसार, सरकार चाहती है कि खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन जल्द खत्म हो क्योंकि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में अधिक दिन नहीं बचे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)