एक्सप्लोरर
Advertisement
जम्मूः सरपंच अजय पंडिता की हत्या को लेकर लोगों में रोष, लगातार जारी है विरोध प्रदर्शन
गुरुवार को जम्मू में यूथ ऑल इंडिया कश्मीरी समाज ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस हत्याकांड के बाद कश्मीरी पंडितों के बीच वही डर पैदा हो गया है जो 1990 में होता था.
जम्मू: कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकियों द्वारा कांग्रेसी सरपंच अजय कुमार पंडिता की हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा ठंडा नही हो रहा है. गुरुवार को जम्मू में यूथ ऑल इंडिया कश्मीरी समाज ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से घाटी में रह रहे अल्पसंख्यक समाज के लोगों को सुरक्षा देने की मांग की.
समाज के प्रधान आर के भट्ट ने कहा कि इस हत्याकांड के बाद कश्मीरी पंडितों में डर और खौफ का माहौल बन रहा है और ऐसे में कश्मीरी पंडितों के बीच वही डर पैदा हो गया है जो 1990 में होता था.
कश्मीर में रह रहे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की मांग करते हुए भट्ट ने मांग की कि केंद्र सरकार को यह कदम प्राथमिकता पर उठाना चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने अजय पंडिता की हत्या में शामिल आतंकियों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें सजा देने की मांग की. गौरतलब है कि इस हत्याकांड के बाद जम्मू में सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठन लगातार केंद्र सरकार से कश्मीर में रह रहे अल्पसंख्यको को सुरक्षा देने की मांग कर रहे है.
कश्मीरः सरपंच अजय पंडिता की बहादुर बेटी ने कहा- मेरे पापा को पीछे से गोली मारी, कायर हैं वो
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement