नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोविड पर जिलाधिकारियों और अधिकारियों के साथ पीएम मोदी के लाइव टेलीकास्ट पर सवाल उठाए हैं. पिछले महीने प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना लाइव प्रसारण करा दिया था जिसके बाद उनकी आलोचना की गई थी. इसका हवाला देते हुए सिसोदिया ने लाइव टेलीकास्ट और प्रोटोकॉल के संबंध में ट्वीट किया है.


सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा, “आज की बैठक में प्रधानमंत्री जी के वक्तव्य का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट हुआ. पिछली बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वक्तव्य के लाइव टेलीकास्ट पर आपत्ति थी कि प्रोटोकॉल तोड़ा गया है. आज के प्रोटोकॉल में सीधे प्रसारण की अनुमति थी? कैसे पता चले कि कौन सी बैठक से लाइव टेलीकास्ट हो सकता है, कौन सी में नहीं?”


क्या था मामला
दरअसल, सीएम केजरीवाल ने 23 अप्रैल को कोविड पर पीएम मोदी के साथ वर्चुअल चर्चा के दौरान अपने वक्तव्य का लाइव टेलीकास्ट करा दिया था. जिसके बाद पीएम मोदी ने ‘प्रोटोकॉल तोड़ने’ की बात कहते हुए केजरीवाल का विरोध किया था. इसके बाद में केंद्र सरकार के अधिकारियों ने केजरीवाल पर ‘राजनीति’ करने का आरोप लगाया था. पीएम मोदी ने केजरीवाल से कहा था कि यह हमारे प्रोटोकॉल के खिलाफ है.


प्रधानमंत्री मोदी कल देशभर के आठ राज्यों और 46 जिले के अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी के दौरान उनके अनुभवों के बारे में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी. पीएम मोदी के इस संवाद कार्यक्रम में देशभर के वे जिले शामिल थे जहां कोरोना के मामले और संक्रमण अधिक हैं. पीएम ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में राजनैतिक दल लोगों को जोड़ने की दिशा में अन्य राज्य भी मध्य प्रदेश के समान कार्य करें तो यह प्रभावी सिद्ध होगा.


ये भी पढ़ें-
Coronavirus: जिलाधिकारियों को पीएम मोदी का मंत्र- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएं


Cyclone Tauktae: आज गुजरात और दीव का दौरा करेंगे पीएम मोदी, हालात और नुकसान की करेंगे समीक्षा