PSLV-C47 Launch: देश का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV-C47) बुधवार सुबह 9.28 बजे काटरेसैट-3 और 13 वाणिज्यिक छोटे उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष के लिए प्रस्थान करेगा. इसके लिए मंगलवार सुबह 7.28 बजे उल्टी गिनती शुरू हो गई. इसे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार से छोड़ा जाएगा.


इसरो द्वारा किए गए एक ट्वीट के अनुसार, PSLV-C47 एक्सएल कन्फीगरेशन में पीएसएलवी की यह 21वीं उड़ान होगी. यह श्रीहरिकोटा स्थित एसडीएससी शार से 74वां प्रक्षेपण यान मिशन होगा.


काटरेसैट-3 उपग्रह उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें लेने की क्षमता से लैस तीसरी पीढ़ी का उन्नत उपग्रह है. यह 509 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित कक्षा में 97.5 डिग्री पर स्थापित होगा. भारतीय अंतरिक्ष विभाग के न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के साथ हुए एक समझौते के तहत पीएसएलवी अपने साथ अमेरिका के 13 वाणिज्यिक छोटे उपग्रहों को भी लेकर जाएगा.


यह भी पढें-

महाराष्ट्र में फडणवीस रहेंगे या जाएगें? जानें SC के आदेश के बाद अब कैसे काम शुरू करेगी नई विधानासभा

 


महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट: फडणवीस-अजित पवार और कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना में किसका पलड़ा भारी?

 


महाराष्ट्र में प्रोटेम स्पीकर कराएंगे बहुमत परीक्षण, क्या होती है शक्तियां, जानिए- कैसे होते हैं नियुक्त

 


कैसे बना भारत का संविधान? क्या है विशेषताएं, समझिए हर पहलू, देखिए Hamara Samvidhan