(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PSLV-C50 Launch: अंतरिक्ष में भारत की एक और छलांग, इसरो ने श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से किया किया PSLV-C50 लॉन्च
संचार उपग्रह सीएमएस-01 को पीएसएलवी-सी50 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित करने के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती बुधवार को शुरू हो गई थी.
PSLV-C50 Launch: श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से पीएसएलवी-50 रॉकेट अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गया है. संचार उपग्रह सीएमएस-01 को पीएसएलवी-सी50 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित करने के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती बुधवार को शुरू हो गई थी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यह जानकारी दी.
ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) का यह 52 वां अभियान है. श्री हरिकोटा स्थित द्वितीय प्रक्षेपण स्थल से गुरुवार दोपहर तीन बज कर 41 मिनट पर पीएसएलवी-सी50 रॉकेट अंतरिक्ष के लिए रवाना किया गया.
इसरो ने बुधावार को कहा था, ‘‘पीएसएलवी-सीएमएस-01 अभियान: पीएसएलवी-सी50/सीएमएस01 अभियान के लिए उलटी गिनती श्री हरिकोटा रेंज (एसएचएआर) से आज दोपहर दो बज कर 41 मिनट पर शुरू हो गई।.’
#PSLVC50 lifts off successfully from Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota#ISRO #CMS01 pic.twitter.com/9uCQIHIapo
— ISRO (@isro) December 17, 2020
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) को एसएचएआर भी कहा जाता है. सीएमएस-01, इसरो का 42 वां संचार उपग्रह है और इसे भारत की मुख्य भूमि, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप को कवर करने वाले फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम के विस्तारित सी बैंड में सेवाएं मुहैया करने के लिए तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें: PSLV-C50 Launch Updates: सेटेलाइट के प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती शुरू